बीवी के मायके जाने पर ऐसा क्या हुआ कि कर दिया ये काम, देखें VIDEO
By - Bhaskar Hindi |27 Aug 2017 8:32 AM IST
बीवी के मायके जाने पर ऐसा क्या हुआ कि कर दिया ये काम, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। शादी का लड्डू जो न खाए पछताए जो खाए वो भी पछताए’ ये कहावत आपको हर कहीं आसानी से सुनने को मिल जाती होगी। लेकिन इस व्यक्ति ने तो इसे सच ही साबित कर दिया। बीवी के जाते ही ऐसा काम किया कि उसे देखने वाले लोग शादी के लड्डू से बचने में ही अपनी भलाई समझेंगें। दरअसल वीडियो देखकर तो यही लग रहा है कि ये व्यक्ति अपनी बीवी के मायके जाने से काफी खुश है जिसके वजह से वो खुद को डांस करने से नही रोक पा रहा। और कुछ यूं कर रहा है अपनी खुशी को बयां।
इस व्यक्ति के फनी डांस का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहें हैं।
Created On :   27 Aug 2017 1:57 PM IST
Next Story