अजीब शौक : फ्लैट में छोड़ दीं 29 पालतू बिल्लियां, पड़ोसी परेशान, मामला दर्ज

Weird hobby to keep cats in pune maharashtra, Neighbors upset
अजीब शौक : फ्लैट में छोड़ दीं 29 पालतू बिल्लियां, पड़ोसी परेशान, मामला दर्ज
अजीब शौक : फ्लैट में छोड़ दीं 29 पालतू बिल्लियां, पड़ोसी परेशान, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पुणे। समाज में कई तरह के लोग हैं और वे कई तरह के अजीब शौक भी रखते हैं। इन अजीब शौक के चलते या तो वे खुद परेशान होते हैं या फिर दूसरों को परेशान करते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आ रहा है। यहां दो महिलाओं को बिल्लियां पालने का अजीब शौक था, लेकिन वे इनकी सही से देखभाल नहीं कर पाती थी। इस कारण पड़ोसियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार पुणे की एक सोसायटी में दो महिलाओं के खिलाफ 29 बिल्लियों की ठीक से देखभाल न करने की वजह से मामला दर्ज कराया गया है। यहां रहने वालीं दीपिका कपूर और संगीता कपूर अपने फ्लैट में बिल्लियां पाली थीं। कुछ दिनों बाद उन्हें फ्लैट में ही रखकर दोनों कहीं और रहने चली गईं। कुछ दिनों बाद बिल्लियों को खाना मिलना मुश्किल हो गया। फ्लैट में गंदगी भी बढ़ गई थी। इससे परेशान होकर सोसायटी के लोगों ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई। 29 बिल्लियों को पुलिस थाने में लाया गया।

Created On :   14 Sept 2017 7:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story