अजब गजब: अगर आपको भी होना है अमर, तो इस रहस्यमयी आइलैंड में रखें अपने पैर, एजिंग स्पीड हो जाएगी कम

अगर आपको भी होना है अमर, तो इस रहस्यमयी आइलैंड में रखें अपने पैर, एजिंग स्पीड हो जाएगी कम
  • दुनिया छोड़ देने का भी एक डर होता है लोगों में
  • सीक्रेट इंजेक्शन से हो जाती है उम्र धीरे
  • 12 महीने में बढ़ने वाली उम्र को लगते हैं 19 महीने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में लोगों को कई चीजों से डर लगता है लेकिन इसमें भी एक सबसे बड़ा डर है वो है दुनिया छोड़ देने का। यही वजह है कि आजकल बड़े-बड़े रईस इस दौड़ में लगे हुए हैं कि वो किस तरह अपनी बढ़ती उम्र को रोक लें और अमर हो जाएं। अमेरिका से दूर स्थित एक आइलैंड में एक इंजेक्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल करके सभी लगो अपनी उम्र आगे बढ़ा सकते हैं और तो और जवान भी होने लगते हैं।

कहां मिलेगा ये सीक्रेट इंजेक्शन?

मध्य अमेरिका के देश होंडुरास के कुछ ही दूरी पर स्थित इस आइलैंड का नाम रोआटन है। जहां पर प्रोस्पेरा नाम के एक शहर में यह ट्रीटमेंट अवैध रूप से होता है, जिससे इंसान के बूढ़े होने की प्रक्रिया धीमी की जा सकती थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस एक इंजेक्शन के जरिए बॉडी में ऐसे डीएनए मॉलिक्यूल्स डाले जाते हैं जो खुद बॉडी की रिपेयरिंग का काम करते हैं।

22 लाख का एक इंजेक्शन लगवाते हैं लोग

ये इंजेक्शन मिनीसर्कल क्लीनिक की ओर से लगवाया जाता है और इसकी कुल कीमत 22 लाख रुपये है। अमेरिका में अवैध घोषित इस इंजेक्शन को एफडीए की तरफ से अप्रूवल नहीं मिला है। तब भी लोग इस इंजेक्शन को लगवाने के लिए ही रोआटन आईलैंड जाते हैं। साथ ही इसके सकारात्मक नतीजों का दावा भी करते हैं। इसमें से एक मशहूर उद्योगपति और बायोहैकर ब्रायन जॉनसन भी हैं जिन्होंने कहा है कि इस इंजेक्शन से उनकी उम्र कम हो गई है।

बायोटेक स्टार्टअप मिनीसर्कल दावा करती है कि उनकी ये जीन थैरेपी फोलिस्टैटिन प्रोटीन का इस्तेमाल करके शरीर के फंक्शन को प्रभावित किया जाता है। परिणामस्वरूप एजिंग स्पीड 0.64 प्वाइंट धीरे हो जाती है और 12 महीने में बढ़ने वाली उम्र 19 महीने में बढ़ना शुरू हो जाती है।

Created On :   12 March 2025 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story