अजब गजब: बचपन में मिल जाता अगर ऐसा पहाड़ा, तो जीवन में कभी भी मैथ्स से ना लगता डर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दो का पहाड़ा
- कविता जैसा है दो का पहाड़ा
- पढ़कर लोगों का मन हो गया खुश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बचपन में कई लोगों को मैथ्स से काफी डर लगता है। कभी तो कोई पढ़ना ही नहीं चाहता है और जो पढ़ता भी तो उसका मन नहीं लगता है। साथ ही बचपन में सबसे बड़ा डर ये भी था कि कोई पहाड़ा ना पूछ ले। क्योंकि कई लोग बच्चों से सबसे पहले मैथ्स की टेबल ही सुना करते थे। लेकिन अगर बच्चों को कविता की तरह टेबल पढ़ाई जाए तो बिल्कुल अच्छे से याद हो जाएगी। ऐसा ही एक तरीका आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसको देखकर सभी बहुत ही खुश हो रहे हैं और कहना है कि अगर हमको भी ऐसे पढ़ाया जाता तो मैथ्स से बिल्कुल भी दूर ना भागते।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक किताब है, जिसमें कविता की तरह दो का पहाड़ा लिखा हुआ है और वो पढ़ने में बहुत ही मजा आ रही है। किताब में लिखा है कि,
एक गांव में थे दो चोर
चोरी करते चारो ओर
छः किलो पीते थे दूध
रोज खाते आठ अमरूद
दस गांव में थे बदनाम
बारह थानों में था नाम
एक दिन चौदह थानेदार आए
सोलह उन पर केस लगाए
अट्ठारह मील दिया धकेल
बीस साल की हो गई जेल।
वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। साथ ही कई लोगों ने लाइक भी किया है। लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने ऐसी ही कविता के साथ तीन का पहाड़ा लिख दिया था। वहीं, दूसरों ने कहा कि ऐसे पढ़ाया जाता तो हम भी टॉप करते।
Created On :   6 July 2025 5:00 PM IST