15 सेकंड में बिक गईं जांबाजों की यूज की हुईं 15 RE बाइक्स

15 सेकंड में बिक गईं जांबाजों की यूज की हुईं 15 RE बाइक्स

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-16 03:21 GMT
15 सेकंड में बिक गईं जांबाजों की यूज की हुईं 15 RE बाइक्स

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी 15 लिमिटेड स्टील्थ ब्लैक क्लासिक 500 मोटरसाइकल की सेल की घोषणा की थी जो एनएसजी कमांडो के एक विशेष अभियान का हिस्सा थीं। कंपनी ने 8 दिसंबर 2017 को यह बताया था कि 13 दिसंबर 2017 को इन बाइक्स की सेल ऑनलाइन की जाएगी। लेकिन सेल के ओपन होने के सिर्फ और सिर्फ 15 सेकंड के अंदर ही ये सभी बाइक्स बिक गईं। इस सेल के लिए 2,000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। बता दें कि ये 15 लिमिटेड एडिशन रॉयल एनफील्ड नेशनल सिक्योरिटी ग्रार्ड -एनएसजी- के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरुकता अभियान का हिस्सा थीं। एनएसजी के जवानों ने इस बाइक से 40 दिनों में 8,000 किमी की यात्रा की।

 

लिमिटेड एडिशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 की विशेष कीमत 1.90 लाख रुपए रखी गई है। इस स्पेशल बाइक के बारे में रॉयल एनफील्ड के प्रेसिडेंट रुद्रतेज सिंह ने कहा कि, -सशस्त्र सेना बल के साथ हमारी लंबे समय की साझेदारी है जहां हम उन लोगों का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं जो हमारी सुरक्षा करते हैं। हमने इन 15 जांबाजों के विशेष अभियान में चलाई गई इन बाइक्स की कुल राशि को प्रेरणा स्कूल को सौंपा जाएगा। बता दें कि 13 दिसंबर 2017 को दोपहर 12 बजे इस बाइक की सेल ओपन हुई और रिकॉर्ड 15 सेकंड से भी कम समय में ये सभी बाइक्स बिक गईं. ग्राहकों को अभी सिर्फ 15,000 रुपए टोकन मनी देनी पड़ी है और पूरी धनराशि चुकाने के बाद उन्हें नजदीकी डीलरशिप पर ये बाइक उपलब्ध होगी।
 

 

इन 15 बाइक्स पर एनएसजी का चिन्ह लगा है जिससे ये सेल में लगने वाली 500 बाइक्स में बिल्कुल अलग दिखाई दें। कंपनी ने घोषणा की है कि इस बाइक से मिली राशि को कई तरह के दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही पहल प्रेरणा में लगाई जाएगी।  रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 स्टील्थ ब्लैक की ये 15 यूनिट 40 दिनों तक एनएसजी कमांडो द्वारा देश में आतंकवाद से लड़ने के लिए जागरुकता फैलाने के लिए इस्तेमाल की गई थीं। इस बाइक से लगभग 8000 किलामीटर का सफर तय किया गया था और पूरे देश में जागरुकता फैलाने का काम किया गया था। बता दें कि एनएसजी 33 सालों से बाइक्स द्वारा जागरुकता फैलाने के लिए ऐसी मोटरसाइकल यात्रा आयोजित करती आ रही है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पर आधारित है और इसमें पिछले व्हील में भी डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

 

Similar News