KAWASAKI ने लॉन्च की नई Ninja 650, सिर्फ 4.65 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार

KAWASAKI ने लॉन्च की नई Ninja 650, सिर्फ 4.65 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-13 03:34 GMT
KAWASAKI ने लॉन्च की नई Ninja 650, सिर्फ 4.65 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । जापानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी ने निंजा 650 बाइक का नया एडिशन भारत में लॉन्च किया है। इसे नई दिल्ली में 5.69 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। निंजा 650 KRT एडिशन की कीमत में स्टैंडर्ड मॉडल से 16 हजार रुपए ज्यादा है। साथ ही, KRT एडिशन में स्टैंडर्ड कावासाकी निंजा 650 मॉडल के मुकाबले कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है। केआरटी का फुल फॉर्म कावासाकी रेसिंग टीम है। कंपनी ने नए एडिशन में सिर्फ नए कलर और ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें ब्लैक, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन दिए हैं। निंजा 650 केआरटी एडिशन की बुकिंग देशभर में शुरू हो गई है।

 


कैसे हैं बाइक के फीचर्स
कावासाकी निंजा 650 को शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में मात्र 4.65 सेकेंड का समय लगता है। नई बाइक की स्टाइलिंग कावासाकी ZX-10R जैसी है। नई बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल को इस तरह बनाया गया है कि कड़ी धूप में भी इसे पढ़ा जा सके। इसमें नई ट्रेलिस चेसिस दी गई है। इसका डिजाइन काफी शार्प लुक्स वाला है। इसमें 650सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो कि अपडेट किया गया है। इसमें एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

 


इंजन भी है दमदार
इंजन की बात करें तो निंजा 650 KRT में पुराना वाला ही 649 सीसी पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 67.2 बीएचपी की पावर और 65.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 15 नवंबर के बाद से सभी कावासाकी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। पिछले मॉडल के मुकाबले इस नए मॉडल के वजन को 22 किलोग्राम घटाया गया है। स्पॉर्टी लुक वाली इस बाइक में स्पिलट सीटें दी गईं हैं, जबकि पुराने मॉडल में सिंगल सीट ही दी गई थी। राइडर सीट को पुराने निंजा मॉडल से नीचा रखा गया है। नए मॉडल में इसकी हाइट 750एमएम रखी गई है।

 

Similar News