इंडिया में लॉन्च हुई 2018 BMW X3 , जानें कीमत और खूबियां

इंडिया में लॉन्च हुई 2018 BMW X3 , जानें कीमत और खूबियां

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-20 04:07 GMT
इंडिया में लॉन्च हुई 2018 BMW X3 , जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BMW ने इंडिया में अपनी नई कार BMW X3 लॉन्च कर दी है जिसके एक्सड्राइव 20डी एक्सपिडिशन मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 49.99 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी की इस कार के एक्सड्राइव 20डी लग्जरी लाइन मॉडल के लिए आपको 56.70 लाख रुपये चुकाने होंगे। BMW ने पहले ही चेन्नई स्थित अपने प्लांट में इस कार का उत्पादन और असेंबलिंग शुरू कर दी है। नई जनरेशन X3 भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। लुक और डिजाइन के मामले में कंपनी ने कार को और भी आकर्षक बनाया है और कार में बड़े आकार की किडनी ग्रिल लगाई गई है जिसके साथ अलग होकर फुल एलईडी हैडलैंप क्लस्टर दिए गए हैं। कार के अगले बंपर को एयर इंटेक्स और LED फॉगलैंप्स से नया लुक दिया गया है।

 

 

BMW इंडिया ने नई कार में 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए हैं और विकल्प के तौर पर 21-इंच अलॉय भी उपलब्ध कराए गए हैं जो सिर्फ टॉप मॉडल के साथ मिलेंगे। कार के पिछले हिस्से में 3D LED टेललैंप्स लगाए हैं। नई जनरेशन X3 को नए CLAR प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और इसका चेसिस भी मजबूत किया गया है। एक्सटीरियर में बदलाव के साथ ही कार के इंटीरियर में भी कई सारे बदलाव किए गए हैं जिनमें 6वीं जनरेशन आईड्राइव इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो अब टचस्क्रीन और वॉइस कंट्रोल भी दिया गया है। कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ अपडेटेड आईड्राइव मिला है। इसके अलावा कार में 600 वाट का हारमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, BMW कनेक्टड्राइव, ऑटो डिफ्रेंशियल ब्रेक, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, अडेप्टिव सस्पेंशन, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डीसेंट कंट्रोल दिया गया है।

 

 

BMW न्यू-जेन X3 में कंपनी ने 2.0-लीटर का डीजल इंजन लगाया है जो 190 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने कार में लगे इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया है जो एक्सड्राइव के नाम से BMW की कारों में दिया जाता है। कंपनी ने साफ किया है कि इस कार का पेट्रोल इंजन वाला मॉडल इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। तीसरी जनरेशन BMW X3 का भारत में मुकाबला ऑडी Q5, मर्सडीज-बैंज GLC, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और वॉल्वो XC60 जैसी कारों से होने वाला है। 

Similar News