Hyundai की फेसलिफ्ट i20 की तस्वीरें वायरल, देखें कार में कितने हुए बदलाव

Hyundai की फेसलिफ्ट i20 की तस्वीरें वायरल, देखें कार में कितने हुए बदलाव

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-29 04:24 GMT
Hyundai की फेसलिफ्ट i20 की तस्वीरें वायरल, देखें कार में कितने हुए बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई जल्द ही अपनी न्यू जनरेशन हैचबैक i20 लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में एक बार फिर इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है इस बार कार के केबिन की फोटोज़ भी इंटरनेट पर लीक हुई हैं। टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी i20 फेसलिफ्ट को पूरी तरह स्टीकर्स से ढंका हुआ था। हालांकि ऐसे में इस कार की स्टाइलिंग और डिजाइन पर टिप्पणी करना गलत होगा, लेकिन केबिन की साफ इमेज हमारे सामने आई हैं। केबिन बिल्कुल सही तरीके से बनाया गया है और सिर्फ स्टीयरिंग व्हील पर लगा टेप ही है जो थोड़ा अजीब दिख रहा है। दिखने में भले ही हुंडई i20 फेसलिफ्ट अपडेटेड है लेकिन कार में ऐसा कोई अपडेट दिखाई नहीं दे रहा जो नजर में आने वाला हो।

बता दें कि टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी कार कंपनी का प्रोडक्शन-रेडी मॉडल नहीं है और यह पता चलता है कार के स्टील अलॉय व्हील्स और हैलोजन हैडलैंप से। इसका सीधा मतलब है कि कार का केबिन दिखने में भले ही पुरानी कार जैसा हो लेकिन कंपनी इस कार में कई सारे नए और हाईटेक फीचर्स दे सकती है जिनमें - 3 ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और बेहतर सेफ्टी फीचर्स शमिल हो सकते हैं। एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने कार में कास्काडिंग ग्रिल लगाई है जो हनीकॉम्ब पैटर्न की है। पहले की तरह ही कार के टॉप मॉडल में डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। कंपनी कार के साथ नए फॉगलैंप्स और एलईडी टर्न सिग्नल वाले इलैक्ट्रिक ओवीआरएम भी दे सकती है।

हुंडई इंडिया ने अपडेटेड i20 फेसलिफ्ट में 82 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर कप्पा डुअल VTVT पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है। इसके साथ ही 2018 i20 में 89 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर CRDi डीजल इंजन दिया गया है जिसे 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। डुंडई  i20 फेसलिफ्ट के साथ 99 bhp पावर वाला 1.4-लीटर डुअल VTVT पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जिसके साथ कंपनी 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दे सकती है। 

Similar News