2021 Skoda Octavia लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची, जानें कीमत और फीचर्स

2021 Skoda Octavia लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-15 06:52 GMT
2021 Skoda Octavia लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • इस सेडान में नया इंजन भी मिलेगा
  • इसमें कई सारे अपडेट दिए गए हैं
  • डीलरशिप पर नजर आई नई Octavia

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉक्सवैगन ग्रुप की सहायक कंपनी Skoda (स्कोडा) अपनी प्रीमियम और पॉपुलर सेडान 2021 Octavia (2021 ऑक्टेविया) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे इस माह के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस कार को लॉन्च से पहले ही अधिकारिक डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया गया है। 

यहां बता दें कि, Skoda ने अब तक फोर्थ जेनरेशन ऑक्टेविया की लांचिंग तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि इस कार के फीचर्स और स्पे​सिफिकेशन सामने आ चुके हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में...

Hyundai ने नई एमपीवी Staria को फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ किया पेश

एक्सटीरियर 
2021 Skoda Octavia में कई सारे अपडेट दिए गए हैं। इसमें एक नई सिंगल फ्रेम स्कोडा ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट्स, नई एल-आकार की टेल लाइट्स, बूट लिड पर स्कोडा लेटरिंग आदि दी गई हैं। हालांकि इसके लुक्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसके सिगन्नेचर डिजाइन को भी बरकरार रखा गया है। 

इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इसके कैबिन में नई डिजाइन देखने को मिलेगी। जिसमें दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, कनेक्टेड कार सूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Mahindra ला रही है प्रीमियम SUV XUV700, कंपनी ने दी ये जानकारी

इंजन और पावर
2021 Skoda Octavia में दिए जाने वाले इंजन को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक इसमें, 1.5-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन या 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
 

Tags:    

Similar News