Auto Expo 2020: इन दमदार और स्टाइलिश कारों से उठेगा पर्दा, जानें क्या हैं इस शो से उम्मीदें?

Auto Expo 2020: इन दमदार और स्टाइलिश कारों से उठेगा पर्दा, जानें क्या हैं इस शो से उम्मीदें?

Manmohan Prajapati
Update: 2020-02-04 04:12 GMT
Auto Expo 2020: इन दमदार और स्टाइलिश कारों से उठेगा पर्दा, जानें क्या हैं इस शो से उम्मीदें?
हाईलाइट
  • इलेक्ट्रिक कारों के साथ कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया जाएगा
  • इस शो में कई दिग्गज कंपनियां अपने वाहन पेश करेंगी
  • ऑटो एक्सपो का औपचारिक शुभारंभ 7 फरवरी से होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) का इंतजार खत्म होने को है। 6 फरवरी को जहां ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart (इंडिया एक्सपो मार्ट) में यह शो शुरू हो जाएगा। वहीं 7 फरवरी से इसका औपचारिक शुभारंभ होगा, जो कि 11 फरवरी तक चलेगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और यहां कार, बस, बाइक, ऑटो, ट्रक के नए मॉडल पहुंच चुके हैं। बता दें कि इस ऑटो एक्सपो देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की नजरें होती हैं।

ऑटो: Kia Seltos को टक्कर देने आ रही है Skoda vision in

इस शो में कंपनियां अपनी आने वाले कारों की झलक दिखाने के साथ कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश करेंगे। इसके अलावा इस साल दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों का इलेक्ट्रिक के साथ ही BS6 इंजन वाली कारों पर भी फोकस होगा। क्या हैं ऑटो एक्सपो 2020 से उम्मीदें और कौन सी कार हो सकती हैं यहां पेश, आइए जानते हैं...

नई टेक्नोलॉजी के साथ आएगी Hyundai Tucson और Creta एसयूवी

 

Tags:    

Similar News