Bajaj Pulsar Classic 150 इंडिया में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Bajaj Pulsar Classic 150 इंडिया में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-14 04:50 GMT
Bajaj Pulsar Classic 150 इंडिया में हुई लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज पल्सर रेन्ज में एक और बाइक शामिल की गई है, इस बार Bajaj ने Pulsar Classic 150 देश में लॉन्च की है जिसकी मुंबई में एक्सशोरूम कीमत 67,437 रुपये है। Pulsar Classic 150 को नई पल्सर पर बनाया गया है और इसकी कीमत को कम रखने के लिए कंपनी ने बाइक के किसी भी फीचर को कम नहीं किया है। कंपनी ने Pulsar Classic 150 की कीमत को कम ही रखा है और फिलहाल बजाज ने इस बाइक को सिर्फ महाराष्ट्र में लॉन्च किया है, जल्द ही बाकी राज्यों में भी ये बाइक पहुंचाई जाने लगेगी। स्टैंडर्ड बजाज पल्सर 150 के ट्विन डिस्क ब्रेक मॉडल से तुलना करें तो पल्सर 150 क्लासिक लगभग 10,120 रुपये सस्ती है।

 

 

ये भी पढ़ें : Suzuki burgman street 125 जल्द होगी लॉन्च, TVC शूट के दौरान हुई स्पॉट

बजाज ऑटो की इन बाइक्स में कीमत में अंतर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी कम कीमत में बेहतर बाइक्स उपलब्ध करा रही है। बजाज की वेबसाइट पर फिलहाल ये मॉडल अपडेट नहीं हुआ लेकिन हमें पता है ये बाइक शोरूम्स पर पहुंच चुकी है। फिलहाल बजाज पल्सर 150 क्लासिक को सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। बाइक के सभी पुर्जे भी ब्लैक कलर में हैं और हमें लगता है इसीलिए बाइक का नाम क्लासिक रखा गया है। इस कीमत के साथ बजाज पल्सर 150 क्लासिक पल्सर 150 रेन्ज की एंट्री लेवल या कहें तो सबसे सस्ती बाइक बन गई है। इसके बाद दूसरे नंबर की सबसे सस्ती पल्सर 135 एलएस है।

ये भी पढ़ें : Tata H5X का प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, कार में होगा कंपस का इंजन

 

 

ये भी पढ़ें : Aston Martin ने DBX SUV पर शुरू किया काम, जानें कब होगी लॉन्च

बजाज पल्सर 150 क्लासिक में बाकी पल्सर 150 बाइक्स के जैसा इंजन दिया गया है। कंपनी ने बाइक में 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 8000 rpm पर 14 bhp पावर और 6000 rpm पर 13.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। फीचर्स की बात करें तो बजाज ने बाइक के चेसिस, गियरबॉक्स और सस्पेंशन को समान रखा है। बजाज ने 3-टियर सिटी को अपना लक्ष्य बनाया है क्योंकि कंपनी को भी पता है यहीं से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को पाया जा सकता है। यही वजह है कि बाइक की कीमत को भी काफी कम रखा गया है। इंडिया में इस मोटरसाइकल का मुकाबला हीरो अचीवर और होंडा यूनिकॉर्न जैसी बाइक्स से होगा।

Similar News