ये है दुनिया की सबसे तेजी से बिकने वाली SUV, पलक छपकते ही बिकी हजारों कारें

ये है दुनिया की सबसे तेजी से बिकने वाली SUV, पलक छपकते ही बिकी हजारों कारें

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-07 04:55 GMT
ये है दुनिया की सबसे तेजी से बिकने वाली SUV, पलक छपकते ही बिकी हजारों कारें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  चीन की कार मेकर कंपनी जीली ने लगभग एक साल पहले नया ऑटोमोबाइल स्टार्टअप LyncCo लॉन्च किया था। जीली वही कंपनी है जो वॉल्वो का मालिकाना हक रखती है और हाल ही में बाजार में आई लोटस भी इसी की सब्सिडरी कंपनी है। इस कंपनी का सबसे ताजा स्टार्टअप LyncCo है और इस कंपनी ने हाल ही में एक SUV लॉन्च की है। कंपनी ने इस SUV को तेजी से बढ़ते चाइनीज ऑटोमोबाइल मार्केट के साथ यूरोप और दुनिया के बाकी देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। 01 नाम की इस SUV को इस साल की शुरुआत में शोकेस किया गया था और कुछ दिन पहले ही ये कार लॉन्च हुई है। कंपनी ने कार के दाम सामने रखे और 17 नवंबर को इस SUV की प्री-बुकिंग शुरू की।

तज्जुब की बात है कि बुकिंग ओपन होने के महज 137 सेकंड के भीतर ही चीन की लगभग 150 डीलरशिप से इस कार के पहले लॉट की सारी 6,000 यूनिट बिक गईं। इससे यह दुनिया की सबसे तेजी से बिकने वाली SUV बन गई है। इस जादूई आंकड़े के बारे में पूछने पर LyncCo के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऐलेन विसर ने बताया कि, “SUV के लॉन्च और इस कदर तेजी से बिकती कार को देखकर हमें गर्व हो रहा है।  हम ग्राहकों को बेहतरीन और नई सुविधाएं देने के लिए तत्पर हैं और असली सफर तो अब शुरू हुआ है। आप हमें ऑनलाइन जॉइन कर सकते हैं या फिर स्टोर पर जाकर, हम ग्राहकों को रोमांचकारी अनुभव के वादे के साथ काम करते हैं।”

फिलहाल LyncCo 01 SUV में वॉल्वो पावर प्लांट में बनाया गया पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका सीधा मतलब है कि इस वक्त जैसे बहुत सारी कंपनियां अपने नए इलैक्ट्रिक व्हीकल्स प्लान और लॉन्च कर रही हैं, वैसे ही LyncCo भी आने वाले समय में इलैक्ट्रिक SUV बाजार में उतारेगी। वॉल्वो XC40 की तर्ज पर LyncCo 01 को भी सीएमए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। चीन में इस SUV की कीमत 15-20 लाख रुपए की बीच है और यूरोप में इस कार की कीमत ज्यादा हो जाएगी। भारत में बढ़ते SUV मार्केट को देखते हुए LyncCo 01 को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है, खासतौर पर तब.. जब वॉल्वो ने अपनी कारों के लिए देश में असेंबली प्लांट बना रखा है।

 

Similar News