2019 में लॉन्च होगी Harley-Davidson की पहली इलेक्ट्रिक बाइक

2019 में लॉन्च होगी Harley-Davidson की पहली इलेक्ट्रिक बाइक

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-02 03:13 GMT
2019 में लॉन्च होगी Harley-Davidson की पहली इलेक्ट्रिक बाइक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन ने इलैक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रूख कर लिया है और कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी पूरी तरह इलैक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि हार्ले-डेविडसन 2019 की तीसरी तिमाही के दरमियान इस ई-बाइक को दुनियाभर में लॉन्च करेगी। हार्ले-डेविडसन इंडिया और चाइना के मैनेजिंग डायरेक्टर पीटर मैकेन्जी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्हेंने बताया कि कंपनी लगातार इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसे पहली बार 2014 में सामने लाया गया था और अब हार्ले-डेविडसन इस मोटरसाइकल के पूरी तरह प्रोक्शन मॉडल पर काम करने लगी है।

 

 

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें बताया गया है कि हार्ले-डेविडसन ने इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल तकनीक के लिए -एच-डी रेवेलेशन- नाम ट्रेडमार्क करने के लिए दिया है। हार्ले-डेविडसन जहां इस बाइक को अगले साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है, वहीं ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंपनी इसे लॉन्च के कुछ समय बाद भारत में लॉन्च करेगी या नहीं। फिलहाल कंपनी इस बात पर ध्यान लगा रही है कि इलैक्ट्रिक बाइक्स के लिए तैयारी पूरी कर चुके उपयुक्त देश कौन से हैं। जाहिर है कि जिन देशों में ये बाइक लॉन्च की जाएगी वहां के इंफ्रस्टक्चर के साथ चार्जिंग स्टेशन और इन बाइक्स के पुर्जों की उपलब्धता भी मायने रखेगी।

 

 

यह पहली बार नहीं कि हार्ले-डेविडसन इलैक्ट्रिक बाइक लाएगी, कंपनी ने 2014 में ही लाइववायर प्रोजैक्ट को शोकेस किया था। कंपनी ने इस बाइक को ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए लोगों को इसकी टेस्टराइड देना भी शुरू कर दिया है। 2015 में पॉपुलर फिल्म ‘अवेंजरः एज ऑफ अल्ट्रॉन’ में भी हार्ले-डेविडसन की इस मोटरसाइकल का इस्तेमाल किया गया था। अमेरिका की इस क्रूजर मोटरसाइकल का मुख्यालय मिलवॉकी में है और हार्ले पहली बड़ी बाइक कंपनी है जो पूरी-तरह इलैक्ट्रिक बाइक के प्रोडक्शन मॉडल को जल्द बाजार में उतारेगी। हार्ले-डेविडसन के अलावा KTM ने भी फ्रीराइड E-XC नाम की ऑफ-रोड बाइक का इलैक्ट्रिक वर्जन हाल ही में पेश किया है। 

 

Similar News