फोर्ड करेगी नया आविष्कार, कार में फिट होगी बाइक

फोर्ड करेगी नया आविष्कार, कार में फिट होगी बाइक

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-02 03:59 GMT
फोर्ड करेगी नया आविष्कार, कार में फिट होगी बाइक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खबर में दिखाई गई पहली फोटो देखकर अगर आपको खबर की पूरी जानकारी नहीं मिली है, तो हम आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है। अगर आपने हॉलीवुड फिल्म दी डार्क नाइट देखी है तो उसमें बैटमैन की जो बाइक थी “बैटमोबाइल” वो एक कार में भी बदल जाती थी। इसके पीछे का आईडिया चार पहिया वाहन को दो पहिया में बदलने का था जो काफी दिलचस्प था। हालांकि ऐसा वास्तव में कुछ नहीं हो रहा, लेकिन फोर्ड को इससे मिलता-जुलता आईडिया आया है जिसे कंपनी ने पेटेंट भी करा लिया है। इसमें कंपनी ने मल्टी-मॉडल परिवहन पर संभावनाएं व्यक्त करते हुए इस आईडिया को पेटेंट करा लिया है। फोर्ड ने कुछ ड्रॉइंग साझा की है जिसमें इस आईडिया का खांचा दिखाई देता है।
 

 

इस ड्रॉइंग में फोर्ड ने कार के अंदर बाइक फिट करने का खांखा दिखाया है जिसमें कार को पार्क करके आसानी से दो पहिया वाहन को बाहर निकाल कर उससे यात्रा की जा सकती है। यह कार निश्चित की इलेक्ट्रिक कार होने वाली है क्योंकि इस टू-व्हीलर की जगह साधारण कार में लगे इंजन की जगह होगी जो इलेक्ट्रिक कारों में खाली की जा सकती है। कार के अगले दो पहियों को अलग से सहारा देने की व्यवस्था की जाएगी जिससे कार के अगले हिस्से में इस स्कूटर को फिक्स किया जा सके। साफ होता है कि कार में अगला बंपर नहीं लगाया जाएगा और जब आप कार का बोनट और अगली ग्रिल हटाते हैं तो आपको स्कूटर की जगह दिखाई देगी।

 

 

फिलहाल कंपनी ने इस कार का सिर्फ पेटेंट कराया है और इसे भविष्य में काफी लंबे समय बाद दुनियाभर के सामने पेश किया जाने वाला है। इस कार के केबिन तक बाइक की सीट पहुंचेगी जो कार में आर्मरेस्ट का काम करने वाली है और बाइक में लगा इंस्ट्रुमेंट पैनल कार के सेंट्रल कंसोल का काम करेगा। पेटेंट में यह भी कहा गया है कि आप चाहें तो कार को बाइक के टायर्स द्वारा भी चला सकते हैं। हालांकि अबतक ऐसा कोई मॉडल कभी सामने नहीं आया है, ऐसे में इस कार की सफलता को लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। वास्तव में यह पेटेंट कई मायनों में कारगर साबित हो सकता है।

Similar News