Ford Mustang ने तोड़े सारे रिकार्ड, पूरी दुनिया है इसकी दीवानी

Ford Mustang ने तोड़े सारे रिकार्ड, पूरी दुनिया है इसकी दीवानी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-25 04:36 GMT
Ford Mustang ने तोड़े सारे रिकार्ड, पूरी दुनिया है इसकी दीवानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IHS मार्किट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार फोर्ड की आईकॉनिक कार मस्टैंग दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कूपे कार है जो तीसरे साल लगातार इतनी पसंद की गई है। 2017 में फोर्ड ने मस्टैंग की 1,25,809 यूनिट बेची थीं जिनमें 146 इंडिया में बेंची गईं।  इनमें से 81,866 यूनिट कंपनी ने सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में बेचीं। यूरोप में 13,100 यूनिट बेची गईं और 2015 में लॉन्च के बाद से अबतक कंपनी इस कार की 35,000 यूनिट यूरोप में बेच चुकी हैं। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के अलावा मस्टैंड बाकी बाजारों में भी काफी पसंद की जाती है जिनमें चीन, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, बेल्जियम और स्वीडन हैं। फोर्ड ने साल 2015 में कार का वैश्विक एक्सपोर्ट शुरू किया था और तब से लेकर अबतक कंपनी मस्टैंग की 4,18,000 यूनिट दुनियाभर में निर्यात की हैं।

 

 

फोर्ड के सेल्स एनालिस्ट ऐरिक मेर्कल का कहना है कि, “पूरी दुनिया मस्टैंग से प्यार करने लगी है। फोर्ड मस्टैंग में सबसे बेहतर अमेरिकी डिजाइन के साथ परफॉर्मेंस और कार का शानदार लुक और इसकी पर्सनालिटी आपको इस कार की तरफ आकर्षिक करती है।” मस्टैंग के कुल विक्रय का एक तिहाई हिस्सा एक्सपोर्ट से रजिस्टर किया गया है। इसका सीधा कारण कार के साथ दिया जाने वाला शानदार और दमदार इंजन है। कार में फोर्ड ने 5.0-लीटर का V8 इंजन लगाया है जो 400 bhp पावर और 542 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
 

 

फोर्ड मस्टैंग के साथ कई तरह के इंजन विकप्ल के तौर पर उपउलब्ध हैं और ग्राहक इस कार को कन्वर्टिबल ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।  फोर्ड ने हाल ही में इसका मस्टैंग बुलिट एडिशन पेश किया है, जिसे लेजेंड स्टीव मैक्वीन की बुलिट मूवी के नाम पर उन्हें याद करने के लिए बनाई गई है। इस फिल्म में मैक्वीन ने 1969 मॉडल मस्टैंग चलाई थी। फोर्ड यूरोप में मस्टैंग बुलिट का प्रोडक्शन जून 2018 से शुरू करेगी। भारत में कार की मौजूदगी की बात करें तो कंपनी यहां पुरानी जनरेशन मस्टैंग ही बेच रही है और हमारी उम्मीद है कि कंपनी इस कार की नई जनरेशन को भारत में भी लॉन्च करेगी। 

Similar News