नीलाम हुई 49 बरस की ये 'हसीना', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नीलाम हुई 49 बरस की ये 'हसीना', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-11 04:05 GMT
नीलाम हुई 49 बरस की ये 'हसीना', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीती 4 मार्च को एक बाइक नीलाम हुई जिसकी बोली भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1.45 करोड़ रुपये तक पहुंची। यह बाइक 1968 प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 है जिसकी नीलामी में 1,61,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (GBP) बोली लगी। इस बोली के साथ ही ये मोटरसाइकल नीलामी में बिकने वाली सबसे कीमती जापानी मोटरसाइकल बन गई है। इस बाइक को होंडा ने विज्ञापन के उद्देश्य से बनाया था और 1969 में इसे यूनाइटेड किंगडम भेजा गया। इस मोटरसाइकल को यूरोप में पहली बार 5 अप्रैल 1969 को ब्राइटन मोटरसाइकल शो में पेश किया गया था। इस मोटरसाइकल को मोटरसाइकल मैकेनिक्स ने मई 1969 संस्करण में इसे कवर पेज पर छापा था।

 

 

होंडा की इस बाइक का इंजन और फ्रेम नंबर CB750-2110 है और इसे 4 मार्च 2018 को HH क्लासिक ऑक्शन के बैनर तले ब्रिटिश नेशनल मोटरसाइकल म्यूजियम में बेचा।HH ने प्री-प्रोडक्शन होंडा CB750 को 35,000-40,000 GBP में बेचने का अनुमान लगाया था जिसके बाद बोली शुरू हुई। बोली बढ़ते-बढ़ते 1,61,000 GBP पर आकर रुकी जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1.45 करोड़ रुपये होती है। ऑक्शन हाउस की मानें तो 1968 होंडा CB750 के किसी भी पुर्जे को इसके प्रोडक्शन मॉडल में नहीं लगाया गया है और इसे 35 सालों से बेहद संभाल कर रखा गया है। होंडा की इस मोटरसाइकल मालिक के गुजर जाने के बाद इसे एक बार पूरी तरह से रीस्टोर किया जा चुका है।

 

 

नीलामी में सबसे महंगी बोली वाली जापानी मोटरसाइकल का पिछला रिकॉर्ड 1962 होंडा CR72 प्रोडक्शन रेसर के नाम था। इसे 2009 में हुए लास वेगस ऑक्शन में 1,30,000 GBP में बेचा गया था जो इंडियन करंसी में 1.1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। होंडा CB750 की पिछली नीलामी की सबसे महंगी बोली फरवरी 2014 में eBay पर की गई थी जिसमें बाइक की कीमत 1,48,000 डॉलर यानी लगभग 96 लाख रुपये थी।

 

 

Similar News