हैचबैक: Honda ने शुरू की 2020 Jazz की बुकिंग, देना होगी इतनी राशि

हैचबैक: Honda ने शुरू की 2020 Jazz की बुकिंग, देना होगी इतनी राशि

Manmohan Prajapati
Update: 2020-08-17 07:15 GMT
हैचबैक: Honda ने शुरू की 2020 Jazz की बुकिंग, देना होगी इतनी राशि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज कंपनी Honda (होंडा) की प्रीमियम हैचबैक कार Jazz (जैज) भारत में काफी पॉपुलर है। इस कार के नए अवतार की चर्चा लंबे समय से है। बता दें कि अप्रैल माह में कंपनी ने 2020 Honda Jazz BS6 की टीजर तस्वीर जारी की थी, जिसमें यह कार काफी आकर्षक नजर आ रही है। वहीं अब खबर है कि ​कंपनी ने अपनी इस हैचबैक की बुकिंग अधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है। 

यदि आप इस कार को बुक करना चाहते हैं, तो देश के किसी भी अधिकृत शोरूम से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने जैज की बुकिंग राशि डीलरशिप पर 21,000 रुपए रखी है, वहीं ऑनलाइन कंपनी के वेब पोर्टल पर आप इस कार को महज 5,000 रुपए में बुक किया जा सकता है। इस कार को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Mahindra ने पेश की नेक्स्ट जेनरेशन Thar, जानें इसकी खूबियां

2020 Honda Jazz 
नई तस्वीर में इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ नए LED हेडलैम्प नजर आई थी। इसके अलावा इस कार में दी गई नई ग्रिल और अपडेटेड फॉग लैम्प्स भी दिए गए हैं। इस कार में ब्लैक स्लैट और अंडरलाइनिंग क्रोम स्ट्रिप के साथ मेश ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप LED DRL दी गई है। यहां नए फ्रंट बंपर के साथ ही बड़ा सेंट्रल एयरडैम भी दिया गया है।

इंटीरियर
इंटीरियर को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें भी कई बदलाव किया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ अपडेटेड 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। वहीं इसमें टॉप वेरियंट में वाइस कमांड, IR रिमोट कंट्रोल और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील और वन-टच इलेक्ट्रिक रूफ आदि फीचर्स मिल सकते हैं। 

Toyota ला रही नई एसयूवी RAV-4, जानें कब होगी लॉन्च

इंजन और पावर
Jazz BS6 में कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। इसमें दिया जाने वाला BS6 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं BS6 1.5-लीटर डीजल इंजन 100bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। जबकि पेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है।  

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Honda Jazz फेसलिफ्ट का मुकाबला Maruti Baleno (मारुति बलेनो), Hyundai Elite i20 (हुंडई एलीट आई i20) और Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) जैसी हैचबैक कारों से होगा।

Tags:    

Similar News