Honda ने तीन बाइक्स को इस फीचर के साथ किया अपडेट, जानें नई कीमत

Honda ने तीन बाइक्स को इस फीचर के साथ किया अपडेट, जानें नई कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-03-12 04:18 GMT
Honda ने तीन बाइक्स को इस फीचर के साथ किया अपडेट, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में अप्रैल 2019 से ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है। वहीं 125 सीसी से कम पावर वाली बाइक्स में CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए Honda ने अपनी तीन बाइक्स को CBS फीचर के साथ अपडेट किया है। इनमें CD 110 Dream DX, Dream Yuga और Livo शामिल है। इस फीचर के बाद इन बाइक्स की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। 

कीमत
Honda CD 110 Dream की कीमत 49,469 थी जो CBS फीचर के बाद 559 रुपए बढ़ गई है। अब इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 50,028 रुपए है। वहीं Dream Yuga CBS वेरिएंट की कीमत 54,807 रुपए है, जो कि नॉन-ABS मॉडल से 560 रुपए अधिक है। इसी तरह Livo Drum CBS की कीमत 57,539 रुपए और Livo डिस्क CBS की कीमत 59,950 रुपए है। 

पावर
बात करें पावर की तो Honda की इन तीनों बाइक्स CD 110 Dream DX, Dream Yuga और Livo में समान 109.19cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 8.42hp की पावर और 5,000rpm पर 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  

क्या है CBS फीचर
CBS यानी कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम, बता दें कि CBS की मदद से जब आप बाएं साइड का ब्रेक लगाते हैं तो रियर व्हील के लॉक होने या फिसलने की संभावना नहीं होती है, जिससे आप दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते हैं। वहीं CBS की मदद से ब्रेक की दूरी को भी घटाया जा सकता है।

Similar News