Auto Expo 2020: नेक्स्ट जनरेशन Hyundai Creta का डिजाइन स्कैच जारी, कुछ ऐसी दिखेगी ये एसयूवी

Auto Expo 2020: नेक्स्ट जनरेशन Hyundai Creta का डिजाइन स्कैच जारी, कुछ ऐसी दिखेगी ये एसयूवी

Manmohan Prajapati
Update: 2020-02-01 11:33 GMT
हाईलाइट
  • वर्तमान के मुकाबले बड़ी और चौड़ी होगी नई जनरेशन Creta
  • सेकंड जेनरेशन Creta को ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा
  • स्कैच से पता चलता है कि एसयूवी को नई डिजाइन लैंग्वेज मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ​दक्षिण कोरिया कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) की आने वाली नई जनरेशन Creta (क्रेटा) सुर्खियों में है। लगातार लंबे समय से इसकी डिजाइन और फीचर्स को लेकर कयास लगाते जा रहे हैं। हालांकि तमाम लीक जानकारियों पर विराम लगाते हुए कंपनी ने अब इसका डिजाइन स्केज रिलीज कर दिया है। सेकंड जेनरेशन Creta को ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।

मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई Creta का व्हीलबेस थोड़ा ज्यादा बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा नई Hyundai Creta वर्तमान के मुकाबले बड़ी और चौड़ी होगी। कंपनी इसमें बड़ी कास्कैडिंग ग्रिल, स्लिम इंडीकेटर लाइट्स एटॉप और डिस्टिंग्टिव वर्टिकल DRL सिग्नेचर सराउंडिंग प्रोजेक्टर बीम हेडलैंप्स शामिल करेगी।

नई Range Rover Evoque एसयूवी भारत में लॉन्च

स्केच से मिली जानकारी
कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच से पता लगता है कि नई Creta नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी। यह नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें कई नए फीचर्स होंगे। नई Creta, ix25 मॉडल से मिलती-जुलती होगी। बता दें कि कंपनी का यह मॉडल साल 2019 से ही चाइनीज मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो आने वाली नई Creta में 10.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें हुंडई ब्लू लिंग कनेक्टेड कार एप शामिल कर सकती है। कार में कंपनी एक नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी देगी।

Rolls-Royce ने भारत में लॉन्च की Cullinan Black Badge

सुरक्षा फीचर्स
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में 6-एयरबैग देगी। इसके अलावा इसमें ABS (एंटी-लॉक ब्रेक) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) जैसे कई सुरक्षा फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

इंजन और पावर
नई जनरेशन Hyundai Creta का प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन Kia Seltos से ली जा रही है और कंपनी इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन देगी। बता दें कि सेल्टॉस 1.5 पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। 

Tags:    

Similar News