Indian Motorcycle ने पेश की पावरफुल बाइक FTR1200, जानें फीचर्स

Indian Motorcycle ने पेश की पावरफुल बाइक FTR1200, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2018-10-03 04:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अग्रेसिव लुक और दमदार इंजन वाली बाइक युवाओं को खूब पसंद आती हैं। दुनियाभर में ऐसी बाइक्स के दीवानों के लिए अमरीकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Indian Motorcycle ने पावरफुल बाइक FTR1200 पेश की है। कंपनी की यह पहली नॉन-क्रूजर बाइक है। इस बाइक को कंपनी ने जर्मनी में आयोजित 2018 INTERMOT मोटरसाइकिल शो में पेश किया है। Indian FTR1200 को दो वेरिएंट में पेश कियाा गया है। इसमें स्टैंडर्ड और FTR1200 S शामिल है। इसके बेस वेरियंट की कीमत 12,999 डॉलर (करीब 9.54 लाख रुपए) से शुरु होती है, वहीं FTR1200 S की शुरुआती कीमत 14,999 डॉलर यानी (करीब 11 लाख रुपए) है।

इस बाइक की बिक्री 2019 के फर्स्ट हाफ में अमेरिका में शुरू होगी। वहीं भारत में इसकी बिक्री 2019 के सेकेंड हाफ में शुरू होगी। कितनी खास है FTR1200 आइए जानते हैं...


 

 

 

Similar News