Kia Motors ने पेश की प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV Seltos, खास हैं इसके फीचर्स

Kia Motors ने पेश की प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV Seltos, खास हैं इसके फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-06-20 12:03 GMT
Kia Motors ने पेश की प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV Seltos, खास हैं इसके फीचर्स
हाईलाइट
  • Kia Seltos में ट्रेंडिंग कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं
  • SUV को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा
  • इस एसयूवी में चार ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV Seltos को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। Kia Seltos ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किए एसपी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन (बाजार में उतारी जाने वाली) एसयूवी है। इस SUV को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें कुल चार ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। इस SUV की लॉन्चिंग सितंबर के महीने में की जाएगी। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

इंजन
Kia Seltos में 1.4-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल व 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में आएगी। तीनों इंजन BS6 कॉम्पलिएंट होंगे। इस एसयूवी में चार ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं, इनमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और एक CVT शामिल है। इस कार में तीन ड्राइविंग मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट भी दिए गए हैं।

एक्स्टीरियर
बात करें लुक की तो Kia Seltos दो अलग डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में आएगी। यह ऑटो एक्सपो में पेश किए गए कॉन्सेप्ट की तरह ही दिखाई देती है। इस एसयूवी के फ्रंट में Kia की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर फॉक्स सिल्वर है। एसयूवी में स्लीक एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इस कार के टॉप वेरिएंट में 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील भी मिलेगा।

इंटीरियर
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 10.25-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, साउंड मूड लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है।

कनेक्टेड फीचर्स
इस SUV में ट्रेंडिंग कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं। Hyundai Venue के ब्लूलिंक फीचर की तरह इसमें UVO कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें AI वॉयस कमांड, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, ऑटो कॉलाइजन नोटिफिकेशन, SOS इमरजेंसी असिस्टेंस और रिमोट इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप भी शामिल हैं।

सुरक्षा फीचर्स
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम और हिल स्टार्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इनसे मुकाबला
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Renault Captur, Nissan Kicks, MG Hector और Tata Harrier से होगा। 
 

Tags:    

Similar News