टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई Mahindra की अपडेटेड XUV 500, जानें कब होगी लॉन्च

टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई Mahindra की अपडेटेड XUV 500, जानें कब होगी लॉन्च

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-22 04:43 GMT
टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई Mahindra की अपडेटेड XUV 500, जानें कब होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा XUV 500 भारत में 20 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली काफी पॉपुलर SUV है। कंपनी ने इसे देश में पहली बार 2011 में लॉन्च किया था और 2016 में महिंद्रा ने इसे पहला फेसलिफ्ट दिया था। XUV 500 अब कई सारे बदलावों के साथ दोबारा लॉन्च किया जाएगा जिससे इस SUV को रिप्रेश लुक मिल सके। महिंद्रा XUV 500 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है और हाल ही में इस SUV को कम केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ स्पॉट किया गया है। सामने आई XUV 500 की फोटोज में दिखाई दे रहा है कि कार के अगले और पिछले हिस्से में काफी अपडेट्स किए गए हैं। कंपनी ने SUV के अगले हिस्से में स्पोर्टी लुक देने वाली बड़ी ग्रिल, सिग्नेचर फ्रंट बंपर और उसपर लगे फॉगलैंप्स दिए हैं और पिछले मॉडल की तुलना में कार पर थोड़ा कम क्रोम का काम किया गया है।

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई 2018 XUV फेसलिफ्ट के पिछले हिस्से को काफी बेहतर बनाया है। कार के पिछले हिस्से को पूरी तरह से दोबारा डिजाइन किया गया है जिसमें नया टेलगेट और नए टेललैंप्स शामिल हैं। कंपनी ने SUV के टेललाइट्स में एलईडी की बारीकियां भी दी हैं। पिछले हिस्से में लगे टेलगेट को भी बेहतर डिजाइन में बनाया है जिससे XUV 500 के लुक और स्टाइल में निखार आता है। कंपनी ने कार की नंबर प्लेट वाली जगह को बदल दिया है, इसके साथ ही क्रोम बार्स अब काफी समान हो गए हैं और काफी बेहतर लुक में आते हैं।

 

 

महिंद्रा XUV 500 फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसकी अबतक कोई भी फोटो उजागर नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि कंपनी कार के साथ नया अपडेटेड ब्लैक और टैन इंटीरियर देने वाली है। इसके साथ ही कार में अपडेटेड कनेक्टिविटी, अपडेटेड सेंट्रल कंसोल और सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाने वाला है। पावरट्रेन के मामले में महिंद्रा अपडेटेड SUV के साथ 2।2-लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दे सकती है, इसके साथ ही कार के bhp और Nm के आंकड़ों में भी उछाल आने की संभावना है। कंपनी कार को ना सिर्फ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस करेगी, बल्की कार में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा।

 

इमेज सोर्स : टीमबीएचपी.कॉम

Similar News