Maruti Wagon R का 1.0-लीटर इंजन भी हुआ BS6 अपग्रेड, बढ़ी कीमत

Maruti Wagon R का 1.0-लीटर इंजन भी हुआ BS6 अपग्रेड, बढ़ी कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-11-20 05:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन WagonR को इस साल की शुरुआत यानी कि जनवरी माह में लॉन्च किया था। जिसके बाद कंपनी ने जून में WagonR को BS6, 1.2-लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके 1.0-लीटर वाले इंजन को भी BS6 में अपग्रेड कर दिया है। इसी के साथ Maruti WagonR की कीमत भी बढ़ गई है।

कीमत
आपको बता दें कि Maruti WagonR दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर और 1.0-लीटर  के साथ आती है। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर नई कीमतें अपडेट कर दी हैं। जिसके अनुसार BS6, 1.0-लीटर इंजन के साथ इस कार की कीमत 4.42 लाख से 5.41 लाख रुपए के बीच है। यह कीमत दिल्ली एक्स शोरूम की है। देखा जाए तो यह कीमत BS64 वेरियंट के मुकाबले करीब 12 हजार रुपए अधिक है।

सुरक्षा
1.0-लीटर इंजन के साथ आने वाली WagonR में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं इसके अलावा इसमें EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग और चाइज्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नई Wagon R में हुए हैं ये बदलाव
2019 Maruti Wagon R पहले से अधिक बड़ी है। इसे सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसके चलते यह पहले से हल्की, सुरक्षित और अधिक आरामदायक है। वैगनआर के फ्रंट में रैक्टैंगुलर ग्रिल दी गई है, ग्रिल में बैज के साथ क्रोम स्ट्रिप है। इसमें बड़े और स्टाइलिश ड्यूल-स्प्लिट हेडलैम्प्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड टर्न लाइट्स के साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं। वहीं रियर में विंडशील्ड वाइपर है। 

इस कार के इंटीरियर में नया डैशबोर्ड दिया गया है, डैशबोर्ड पर ड्यूल टोन फिनिश दिया गया है, जो ब्लैक और ग्रे कलर में है। वहीं 7-इंच स्मार्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम Apple Car Play और Android Auto को सपोर्ट करता है। 

Tags:    

Similar News