Maserati ने इंडिया में लॉन्च की लग्जरी कार Ghibli, जानें कीमत और खासियत

Maserati ने इंडिया में लॉन्च की लग्जरी कार Ghibli, जानें कीमत और खासियत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-16 03:05 GMT
Maserati ने इंडिया में लॉन्च की लग्जरी कार Ghibli, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मसेराटी इंडिया ने अपनी बेस्ट-सेलिंग सिडान 2018 घिबली भारत में लॉन्च कर दी है जो 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। कंपनी ने देश में 2018 मसेराटी घिबली डीजल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। कार के डीजल ग्रैनस्पोर्ट की एक्सशोरूम कीमत 1.38 करोड़ रुपए है, वहीं मसेराटी ने घिबली डीजल ग्रैनलुसो की एक्सशोरूम कीमत 1.42 करोड़ रखी गई है। 2018 मसेराटी घिबली को कंपनी ने दोबारा डिजाइन किए एक्सटीरियर और कई सारे हाईटेक फीचर्स के साथ पहली बार पेट्रोल इंजन में भी पेश किया है। मसेराटी इंडिया के हेड ऑफ ऑपरेशन्स बोजेन जेंकुलोव्स्की ने कहा कि, “नई घिबली अपनी आकर्षक डिजाइन और उन्नत तकनीक के लिए जानी जाती है। और जबसे ये कार लॉन्च हुई है तबसे घिबली ने सालों से अपने आपको साबित किया है। मसेराटी घिबली का अपडेटेड वर्जन आगे इस कार की सफलता को जारी रखेगा।”

 

 

स्टाइलिंग की बात करें तो मसेराटी इंडिया ने नई 2018 मसेराटी घिबली में नए अडाप्टिव फुल एलईडी हैडलाइट्स के साथ ग्लेयर फ्री मेट्रिक्स हाई-बीम दी गई है। नई घिबली में इंटीग्रेटेड व्हीकल कंट्रोल सिस्टम दिया है जो वाहन को बहकने से रोकता है। इसके साथ ही इस शानदार कार में कंपनी ने स्कायहुक सस्पेंशन सिस्टम, इलैक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। केबिन की बात करें तो मसेराटी घिबली ग्रैनलुसो में ऑप्शन के तौर पर लग्जरी इंटीरियर दिया है, वहीं ग्रैनस्पोर्ट वेरिएंट कंपनी की रेसिंग हैरिटेज की याद ताजा करता है।

 

 

2018 मसेराटी घिबली में 3.0-लीटर का V6 के साथ कॉमन-रेल डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 275 bhp पावर और 600 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ये दमदार कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 6.3 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। अपडेटेड घिबली के साथ मसेराटी इंडिया ने अपने कार पोर्टफोलिओ को अपडेट कर लिया है। कंपनी ने भारत में पहली बार अपनी नई मसेराटी क्वात्रोपोर्ते GTS लॉन्च की थी जिसे काफी सराहा गया और इस साल की शुरुआत में कंपनी ने नई लेवांते SUV भी देश में लॉन्च की। 

 

Similar News