26 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगी Mercedes-Benz S-Class Facelift

26 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगी Mercedes-Benz S-Class Facelift

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-14 05:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मर्सडीज-बैंज आखिरकार अपनी S-Class फेसलिफ्ट इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि 26 फरवरी को मर्सडीज एस-क्लास फेसलिफ्ट लॉन्च की जाएगी। कंपनी की इस रेन्ज की यह सबसे महंगी कार होगी और इसे पुणे के पास स्थित चाकन प्लांट में बनाया जाएगा। यह कंपनी का यूरोप से बाहर इकलौता प्लांट है जहां एस-क्लास बनाई जाती है। बहरहाल देखने लायक बात यह होगी कि कंपनी इस कार की भारत में कीमत कितनी रखती है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने आयात पर कर बढ़ा दिया है ऐसे में भारत में सीकेडी यूनिट की कीमत में भी फर्क देखने को मिल सकता है।

 

 

हमारे पास पहले ही इस कार की सभी जानकरी मौजूद है। हम आपको इस कार में हुए बदलावों की पूरी जानकारी देंगे जिसमें एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर भी शामिल है। कार के बाहरी हिस्से की बात करें तो पिछले मॉडल की तुलना में नई एस-क्लास फेसलिफ्ट में नए हैडलैंप्स के साथ नए टेललैंप्स और अगले और पिछले हिस्से में नए बंपर्स लगाए गए हैं। पिछली कार के मुकाबले इस कार में मर्सडीज-बैंज ने व्हील्स का बिल्कुल नया सेट दिया है। इंटीरियर के मामले में भी मर्सडीज ने अपनी फ्लैगशिप कार को काफी लग्जरी बनाया है।
 

 

मर्सडीज-बैंज एस-क्लास फेसलिफ्ट में कंपनी ने 2 नए 12.3-इंच के हाई डेफिनेशन स्क्रीन लगाए गए हैं जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंट्रल कमांड यूनिट भी है। मर्सडीज ने इस कार के साथ इंटीरियर में विकल्प के तौर पर लकड़ी का वर्क उपलब्ध कराया है और लैदर सीट ऑप्शन के साथ साइड पैनल भी मुहैया कराए हैं। नई एस-क्लास में नई सीट्स के साथ ऑब्वियस कूल्ड और हीटेड फंक्शन वाला फ्रेगरेंस फंक्शन दिया गया है। कंपनी ने इस कार में 6-सिलेंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया है जो वी8 ट्विन-टर्बो फैमिली का है। बता दें कि भारत में इस कार की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है, अब देखना ये है कि कंपनी इसे किस कीमत पर लॉन्च करती है।

 

Similar News