MG Hector को खरीदने का एक और मौका, 29 सितंबर से फिर शुरु होगी बुकिंग 

MG Hector को खरीदने का एक और मौका, 29 सितंबर से फिर शुरु होगी बुकिंग 

Manmohan Prajapati
Update: 2019-09-28 08:59 GMT
MG Hector को खरीदने का एक और मौका, 29 सितंबर से फिर शुरु होगी बुकिंग 
हाईलाइट
  • MG Hector को 28
  • 000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है
  • इस एसयूवी की कीमत 12.18 लाख रुपए से शुरु होती है
  • ज्यादा डिमांड के चलते जुलाई में इसकी बुकिंग रोक दी थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश कंपनी MG (Morris Garages) Motor ने 27 जून को अपनी पहली इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी Hector को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को काफी अक्ष्छा रिस्पॉन्स मिला। Hector को खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर यह कि कंपनी 29 सितंबर से एक बार फिर इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर रही है। इससे पहले MG Motor India इंडिया ने ज्यादा डिमांड के चलते जुलाई में इसकी बुकिंग रोक दी थी। 

आपको बता दें कि कंपनी लॉन्चिंग के बाद दो महीने के अंदर 3,500 हेक्टर बेच चुकी है। साथ ही इसे Hector की 28,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी का कहना है कि हेक्टर के स्मार्ट और शार्प वेरियंट की सबसे ज्यादा डिमांड है।

कीमत
5 सीट वाली MG Hector पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आती है। जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है।इसके स्टाइल और सुपर वेरियंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन दिया गया, इनकी कीमत क्रमश: 12.18 लाख और 12.98 लाख रुपए है। वहीं स्मार्ट और शार्प वेरियंट में यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, इनकी कीमत क्रमश: 15.28 लाख और 16.78 लाख रुपए है। 

जबकि हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में है, इनकी कीमत क्रमश: 13.58 लाख, 14.68 लाख और 15.88 लाख रुपए है। इसके अलावा डीजल इंजन चारों वेरियंट में उपलब्ध है, इन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 13.18 लाख, 14.18 लाख, 15.48 लाख और 16.88 लाख रुपए है। 

इंजन
पावर की बात करें तो MG Hector में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर का डीजल इंजन है, यह इंजन 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। इसमें सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। 

माइलेज
कंपनी का दावा है कि Hector के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरियंट का माइलेज 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल-मैन्युअल वेरियंट का माइलेज 14.16 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरियंट का माइलेज 17.41 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

इनसे मुकाबला
भारतीय बाजार में MG Hector का मुकाबला Tata Harrier, Jeep Compass, Hyundai Creta, Mahindra XUV500 और Kia Seltos जैसी एसयूवी से है। 

Tags:    

Similar News