लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki Ertiga Facelift, जानें खूबियां

लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki Ertiga Facelift, जानें खूबियां

Manmohan Prajapati
Update: 2018-11-21 11:30 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आज भारतीय बाजार में Ertiga Facelift को लॉन्च कर दिया। नई आकर्षक डिजाइन के साथ इस कार में कई सारे अंदरूनी और बाहरी तौर पर बदलाव देखने को मिलते हैं। इस कार को बहुमुखी HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसमें लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं।

बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 7.44 लाख रुपए, एक्स शोरूम रखी है, जो कि 10.90 लाख रुपए तक जाती है। बता दें कि इस कार को कंपनी ने सबसे पहले अप्रैल 2012 में लॉन्च किया था।

इंजन
नई 2018 Maruti Suzuki Ertiga में नया 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.3 लीटर DDIS डीजल मोटर दी गई है। दोनों ही इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम SHVS से अपडेटेड हैं। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।  

माइलेज
इस कार के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.34 kmpl है, वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 18.69 kmpl का माइलेज मिलेगा और अर्टिगा डीजल ऑटोमैटिक 25.47 kmpl का माइलेज देगी। 

एक्सटीरियर
इस कार में बोल्ड फेस के साथ 3D LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 15-इंच एलॉय व्हील्स और लाइसेंस प्लेट पर क्रोम फिनिश दिया गया है। यह कार पहले से अधिक लंबी, चौड़ी और उंची है। 

इंटीरियर
इस कार में डुअल-टोन फिनिश वाला नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Apple Car play और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसमें सुजुकी कनेक्ट फीचर्स भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें नया डैशबोर्ड दिया गया है 

सुरक्षा
सुरक्षा के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट और ABS के साथ EBD सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें हाई स्पीड वार्निंग एलर्ट भी दिया गया है। 

रंग
नई अर्टिगा में आपको पांच रंगों का विकल्प मिलता है। इसमें Pearl Metalic, Auburn Red, Metal Magma Gray, Pearl Metallic Oxford Blue, Pearl Arctic White और Metallic Silky Silver कलर शामिल हैं। 
  


 
 

Similar News