शुरू हुई नई Maruti Suzuki Swift की डिलिवरी, जानें कितना है वेटिंग पीरियड

शुरू हुई नई Maruti Suzuki Swift की डिलिवरी, जानें कितना है वेटिंग पीरियड

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-10 03:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च होते ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट की डिलिवरी शुरू हो चुकी है। कंपनी ने कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये रखी है।  न्यू-जनरेशन स्विफ्ट के लिए कंपनी को 40,000 बुकिंग मिल चुकी है। मारुति ने नई स्विफ्ट की प्री-बुकिंग जनवरी 2018 में ही शुरू कर दी थी और हैरानी की बात है कि कार के लॉन्च होने से पहले ही महानगरों के मारुति सुज़ुकी डीलर्स ने इस कार पर 6-8 हफ्ते का वेटिंग पीरियड देना शुरू कर दिया था। कंपनी का विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस कार की बुकिंग में काफी ज्यादा इजाफा होगा। दिलचस्प है कि कंपनी ने पिछले महीने पुरानी जनरेशन स्विफ्ट की लगभग 15,000 यूनिट बेची हैं।

 

 

मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट की कीमत पुरानी जनरेशन के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा रखी है और बेस मॉडल से आंकी गई है। कंपनी ने नई स्विफ्ट में बेहतरीन और कार के परफॉर्मेंस में काफी सुधार करने के साथ ही इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को और भी ज्यादा उन्नत किया है। बिल्कुल नई मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के साथ दो इंजन ऑप्शन, दो गियरबॉक्स, 4 लेवल ट्रिम और 12 वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं जिससे ग्राहक अपनी मर्जी का वेरिएंट और ट्रांसमिशन चुन सकें। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है जो बढ़कर 8.29 लाख रुपए तक जाती है। फिलहाल कंपनी ने इस कार के VXI/VDI और ZXI /ZDI वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को विकल्प के तौर पर मुहैया कराया है।

 

 

नई जनरेशन स्विफ्ट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर ऑयल बर्नर इंजन दिया है और मारुति ने इस कार का माइलेज काफी सुधारा है जो क्रमशः 22 किमी/लीटर और 28.4 किमी/लीटर है। कंपनी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को प्राइम लुसेंट ऑरेंज कलर में लॉन्च किया है। कार के टॉप मॉडल ZXI /ZDI में कई सारे फीचर्स अलग से दिए गए हैं जिनमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाना टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजैक्टर हैडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और डायमंड कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं। कंपनी ने नई हैचबैक में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और बच्चों के लिए आईसोफिक्स चाइल्ड सीट के लिए माउंट दिया गया है। 

 

Similar News