RANGE ROVER AUTOBIOGRAPHY लॉन्च, इंडिया में बिकेंगी सिर्फ 5 कारें!

RANGE ROVER AUTOBIOGRAPHY लॉन्च, इंडिया में बिकेंगी सिर्फ 5 कारें!

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-09 03:53 GMT
RANGE ROVER AUTOBIOGRAPHY लॉन्च, इंडिया में बिकेंगी सिर्फ 5 कारें!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  लैंड रोवर के शौकीनों के लिए खुशखबरी है, ब्रिटेन की कार मेकर कंपनी लैंड रोवर ने अपनी नई अपडेटेड SUV रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसवीओ बेस्पोक भारत में लॉन्च कर दी है। रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी के टॉप मॉडल के स्पेशल वर्जन में कंपनी के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन डिविजन ने और भी ज्यादा लग्जरी के साथ बेहतरीन स्टाइल में पेश किया है। कंपनी ने इस SUV पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया है। बेस्पोक एडिशन के साथ पर्सनलाइजेशन का एक्सक्लूसिव ऑप्शन दिया गया है और ग्राहक अपने मिजाज के हिसाब से इस कार को कस्टमाइज करा सकते हैं। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 5 यूनिट ही बिकने के लिए भारत भेजी हैं। स्टैंडर्ड रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी की एक्सशोरूम कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

 

रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसवीओ बेस्पोक के लॉन्च पर जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने बताया कि, “हम भारत में रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसवीओ बेस्पोक को लेकर काफी उत्साहित हैं। कार में दिया गया कस्टमाइजेशन ऑप्शन हमारे नए ग्राहकों को इस बेहतरीन कार को अपने ही अंदाज में अनुभव करने का मौका दे रहा है।” बता दें कि बेस्पोक के ग्राहक अपनी हिसाब से रिटेलर या फिर प्लांट में जाकर अपने हिसाब की कार कस्टमाइज करवा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को कीमत के हिसाब से बेहतरीन और हाईटेक फीचर्स से लैस किया है। इसके अलावा रेन्ज रोवर ने SUV की लग्जरी का भी पूरा ध्यान रखा है।

 

लैंड रोवर रेन्ज रोवर ने ऑटोबायोग्राफी एसवीओ बेस्पोक को 2017 मॉडल लंबे व्हीलबेस वाली ऑटोबायोग्राफी के आधार पर बनाया है। इसका सीधा मतलब है कि कार की पिछली सीट में भी बेहतरीन स्पेस कंपनी ने मुहैया कराया है। कंपनी की ये SUV बेहद तेज रफ्तार भी है और 4.4-लीटर डीजल और 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। SUV में लगा 4.4-लीटर SDV8 डीजल इंजन 350 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं कार के टॉप मॉडल में 5.0-लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो 543 bhp पावर और 680 Nm टॉर्क जनरेट करता है। रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसवीओ बेस्पोक सिर्फ और सिर्फ 5.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

 

Similar News