Royal Enfield ने लॉन्च की Interceptor 650 और Continental GT 650, जानें खासियत

Royal Enfield ने लॉन्च की Interceptor 650 और Continental GT 650, जानें खासियत

Manmohan Prajapati
Update: 2018-09-26 07:14 GMT
Royal Enfield ने लॉन्च की Interceptor 650 और Continental GT 650, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम के बावजूद युवाओंं द्वारा कम माइलेज वाली हाई स्पीड बाइक काफी पसंद आ रही है। ऐसे में कंपनियां एक से बढ़कर एक ​मॉडल आए दिन लॉन्च कर रही हैंं। इनमें बरसोंं पुरानी कंपनी Royal Enfield की बाइक भी पीछे  नहीं हैं। इसके शौकीन और खरीददारों की कमी कभी नहीं रही। बाइक की इसी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी कई नए मॉडल लॉन्च कर रही है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी ने अपनी चर्चित बाइक Interceptor 650 व Continental GT 650 को लॉन्च कर दिया। इनमें Royal Enfield  का कस्टम और क्रोम वेरियंट भी शामिल है। दोनों बाइक की कीमत क्रमश: USD 5,799 (Rs 4.2 lakhs) व USD 5,999 (Rs 4.36 lakhs) लाख रुपए तक बताई जा रही है। ये बाइक 25.5 KL/L तक का माइलेज देंगी। फिल्हाल इन बाइक्स को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत तक दोनों बाइक्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा।  

तीन साल की वारंटी
जानकारी के मुताबिक दोनों नई बाइक्स को कंपनी ने आरएसए (रोड साइड असिस्टेंट) के साथ तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरंटी के साथ पेश किया है। इसके अलावा दोनों बाइक में 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्कब्रेक दिया गया है। जो कि बॉश डुअल चैनल ABS के साथ है। 

Similar News