Suzuki ने पेश की GSX-S750, जानें कीमत और खासियत

Suzuki ने पेश की GSX-S750, जानें कीमत और खासियत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-15 05:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने ऑटो एक्सपो में अपनी टू-व्हीलर्स का पूरा लाइन-अप पेश किया। पहले कंपनी ने सुजुकी बर्गमैन स्कूटर और इंट्रूडर एफ1 शोकेस की और उसके बाद सुजुकी ने भारत में पहली बार अपनी बिल्कुल नई मोटरसाइकल GSX-S750 स्ट्रीट-फाइटर शोकेस की। सुजुकी GSX-S750 स्ट्रीट फाइटर मिडलवेट सैगमेंट की बाइक्स में बाकी कंपनियों के लिए सुज़ुकी की तरफ से नया मुकाबला होगा। भारत में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी Z900, यामाहा MT-09 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल जैसी बाकी बाइक्स के साथ होगा। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी इस बाइक को भारत में ही असेंबल करेगी, ऐसे में इसकी कीमत बाकी बाइक्स के मुकाबले कम हो सकती है।

 

 

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने GSX-S750 का आकर्षक स्टाइल कंपनी की GSX-S1000 स्ट्रीट-फाइटर से लिया गया है जिसमें आगे की ओर सिंगल हैडलैंप और पैने स्टाइल का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में लगाई गई स्प्लिट सीट्स इसे शानदार लुक देती है जिससे देखते ही देखते यह बाइक काफी आकर्षक दिखने लगी है। शानदार लुक के साथ बाइक में सुजुकी ने 749cc का दमदार इन-लाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। फ्यूल इंजैक्शन तकनीक वाला यह इंजन 110 bhp पावर और 81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, वहीं इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

 

सुजुकी GSX-S750 के अगले हिस्से में कंपनी ने USD फोर्क दिए हैं, वहीं इसका पिछला सस्पेंशन मोनोशॉक है। कंपनी ने बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स लगाने के साथ ही एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम -एबीएस- भी दिया है। माना जा रहा है कि सुजुकी GSX-S750 2018 के मध्य तक भारत में लॉन्च की जाएगी। यह कंपनी की दूसरी प्रीमियम बाइक होगी जिसे भारत में असेंबल किया जाएगा। कंपनी इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत को 8 लाख रुपए से कम रख सकती है क्योंकि ऐसा करने पर भारत में सुज़ुकी की इस बाइक की कीमत बाजार में टक्कर देने वाली बाइक्स से थोड़ी कम होगी।

Similar News