Tata Tiago: इन सुरक्षा फीचर्स से हुई लैस ये हैचबैक, जानें कीमत

Tata Tiago: इन सुरक्षा फीचर्स से हुई लैस ये हैचबैक, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-05-27 04:42 GMT
Tata Tiago: इन सुरक्षा फीचर्स से हुई लैस ये हैचबैक, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर और टॉप सेलिंग हैचबैक Tiago को अपडेट के साथ पेश किया है। इस वेरिएंट में कई सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं, अपडेट की जानकारी हाल ही में टाटा मोटर्स ने दी है। अपडेटेड 2019 Tata Tiago की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.40 लाख रुपए होगी। 

बता दें कि 1 जुलाई 2019 से लागू हो रहे नए नियमों को देखते हुए कार कंपनियों अपने वाहनों को सुरक्षा फीचर्स के साथ अपडेट कर रही हैं। इनके तहत कार निर्माता कंपनियों को ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर अपने सभी मॉडल में देना है। 

ये फीचर्स हुए शामिल
अपडेट के बाद अब Tiago में डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर व को ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट वर्निंग सिस्टम मिलेगा। हालांकि 2019 Tata Tiago हैचबैक में डुअल एयरबैग का विकल्प कार के मिड स्पेक वेरिएंट और बेस वेरिएंट में मिलेगा। वहीं कार के कुछ खास फीचर केवल हायर ट्रीम लेवल में मिलेगा। 

इन फीचर्स के अलावा ऑप्शनल सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट में स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, फॉलो-मी-होम लैम्प्स, रियर सेंसर्स और डिस्प्ले के साथ पार्क असिस्ट, डे ऐंड नाइट IRVM, फ्रंट फॉग लैम्प, रियर डीफॉगर, वॉशर के साथ रियर स्मार्ट वाइपर शामिल हैं। 

इंजन
Tata Tiago में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह हैचबैक दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें एक थ्री सिलिंडर, 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है जो 6,000 rpm पर 85bhp का पावर और 3,500 rpm पर 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा इंजन 1.05 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन है। यह इंजन 4,000 rpm पर 70bhp का पावर और 1,800 rpm पर 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

ट्रांसमिशन
दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। हालांकि, पेट्रोल वेरियंट ऑप्शनल 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। 

Tags:    

Similar News