टेस्ला को साइबरट्रक के 1.46 लाख ऑडर्स मिले : मस्क

टेस्ला को साइबरट्रक के 1.46 लाख ऑडर्स मिले : मस्क

Manmohan Prajapati
Update: 2019-11-25 03:27 GMT

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने बीते दिनों अपने छह सीटों वाले इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक को लॉन्च किया है। इस दौरान एक हलकी सी गलती के चलते इस ट्रक का कांच भी टूट गया था। बावजूद इसके साइबरट्रक के लिए 1.46 लाख ऑडर्स मिले हैं। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक पिकअप साइबरट्रक की शुरुआती कीमत 39,900 डॉलर है।

टेस्ला कंपनी प्रमुख एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, 146के (1.46 लाख) साइबरट्रक ऑडर्स अभी तक मिल चुके हैं। इसमें 42 प्रतिशत चुसिंग ड्यूअल, 41 प्रतिशत और 17 प्रतिशत सिंगल मोटर शामिल हैं।

ऐसे मिले ऑडर्स 
वह उपलब्ध तीन अलग-अलग वर्जन की ओर इशारा कर रहे थे- सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव, ड्यूअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव और ट्राइ-मोटर ऑल व्हील ड्राइव। टेस्ला के सीईओ अनुसार यह सभी ऑडर्स बिना विज्ञापन और कोई भुगतान किए बिना आए हैं।  

तीन वेरिएंट
यहां बता दें कि ट्रक के बेस वर्जन की कीमत 39,900 डॉलर है, जबकि इसके शीर्ष ट्राई-मोटर ऑल व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 69,900 डॉलर है। इस ट्रक के क्रमश: तीन वर्जन है, जिसमें 250 माइल्स, 300 माइल्स और 500 माइल्स की रेंज शामिल हैं। 

पिकअप ट्रक सेगमेंट
रिसर्च फर्म आईएचएस मार्केट के अनुसार, अमेरिका में 40 सालों से फोर्ड एफ-150 टॉप-सेलिंग पिकअप ट्रक रहा है। इसके बाद सूची में जीएम के शेवरले सिल्वरैडो का स्थान है।अमेरिका में पिकअप ट्रक सेगमेंट वर्तमान में तेजी से बढ़ रहा है।

Tags:    

Similar News