ये हैं भारत की चार सबसे सुर​क्षित कार, सड़क दुर्घटना में बचाएंगी आपकी जान

ये हैं भारत की चार सबसे सुर​क्षित कार, सड़क दुर्घटना में बचाएंगी आपकी जान

Manmohan Prajapati
Update: 2019-04-22 08:05 GMT
ये हैं भारत की चार सबसे सुर​क्षित कार, सड़क दुर्घटना में बचाएंगी आपकी जान
हाईलाइट
  • Global NCAP का क्रैश टेस्ट
  • Tata Nexon को 5 स्टार रेटिंग
  • कार क्रैश टेस्ट में दी गई रेटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कारों में पावरफुल इंजन और शानदार स्टाइल के साथ कंपनियां सुरक्षा फीचर्स पर भी ध्यान दे रही हैं। वहीं ग्राहक भी अपनी कार में बेहतर सुरक्षा फीचर्स चाहता है, जिससे यात्रा के दौरान उसका परिवार महफूज रह सके। बात चाहे SUV की हो या MPV की जरुरत के हिसाब से दोनों ही सेगमेंट की बिक्री में इजाफा हुआ है। आप भी कार खरीदी का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उन चार कार के बारे में जो दमदार इंजन के साथ सुरक्षित भी हैं और सड़क दुर्घटना के दौरान आपकी जाना बचा सकती हैं। दरअसल इन गाड़ियों को Global NCAP की तरफ से बेहतर रेटिंग मिली है।

Global NCAP Agency 
Global NCAP Agency किसी भी कार की परफॉर्मेंस के आधार पर रेटिंग देती है। यह एक ऐसी संस्था है, जो दुनियाभर की कारों को उनके सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए रेटिंग देती है। यह रेटिंग ‘कार क्रैश टेस्ट’ में किसी भी कार के परफॉर्मेंस के हिसाब से मिलती है। यह कार क्रैश टेस्ट Global NCAP एजेंसी की तरफ से कराया जाता है, जिनमें कई लेवल होते हैं। इसमें नई−नई पैसेंजर कार और SUV को टेस्ट किया जाता है, यह जानने के लिए कि वे कितनी सेफ हैं। सभी टेस्ट क्रैश लैब में किए जाते हैं, ताकि टक्कर से जुड़े सभी आंकड़े रिकॉर्ड किए जा सकें। आइए जानते हैं कि भारत की इन 4 सुरक्षित कारों के बारे में.... 

Tags:    

Similar News