17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी थर्ड जनरेशन Porsche Cayenne

17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी थर्ड जनरेशन Porsche Cayenne

Manmohan Prajapati
Update: 2018-09-23 11:40 GMT
17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी थर्ड जनरेशन Porsche Cayenne

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे अपनी थर्ड जेनरेशन Porsche Cayenne कार जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस कार को 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। Porsche की इस कार की लंबाई और चौड़ाई पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा है। वहीं इसके वजन को भी करीब 65 किग्रा कम किया गया है। इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इनमें Porsche Cayenne S, Porsche Cayenne E-Hybrid और Porsche Cayenne Turbo शामिल हैं। कितनी खास हैं ये कार और क्या है इनकी कीमत आइए जानते हैं।

Porsche Cayenne में अंदरुनी और बाहरी तौर पर काफी बदलाव किए गए हैं। हालांकि इस कार में काफी संकेत सडान पैनामेरा से लिए गए हैं। कार में स्टाइलिश लैंप्स और स्टॉप लैंप्स में लाइट बेंड दिए गए हैं। इसमें पोर्शे डायनामिक लाइट सिस्टम (PDLS) के साथ LED DRLs हैडलैंप्स दिए गए हैं। बात करें इंटीरियर की तो इसमें काफी नए फीचर देखने को मिलेंगे। इसमें 12 इंंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

Similar News