Toyota का शानदार ऑफर, आज खरीदें Urban Cruiser और अक्टूबर में दीजिए पैसे

Toyota का शानदार ऑफर, आज खरीदें Urban Cruiser और अक्टूबर में दीजिए पैसे

Manmohan Prajapati
Update: 2021-06-14 07:13 GMT
Toyota का शानदार ऑफर, आज खरीदें Urban Cruiser और अक्टूबर में दीजिए पैसे
हाईलाइट
  • इसका भुगतान ग्राहकों को अक्टूबर 2021 से करना होगा
  • ऑफर की जानकारी कंपनी की सोशल साइट पर दी गई है
  • नए ऑफर के तहत फ्री में ला सकते हैं Urban Cruiser

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की ऑटोमोबाइल कंपनियां कोरोना महामारी के दौर (अप्रैल- मई लॉकडाउन) में हुए घाटे को पूरा करने कई शानदार ऑफर दे रही हैं। इनमें अब जापानी दिग्गज कंपनी Toyota (टोयोटा) का नाम भी शामिल हो गया है। कंपनी ने एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसके तहत आप कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) को बिना पैसे दिए घर ला सकते हैं। इसका भुगतान आपको अक्टूबर 2021 से शुरू करना होगा।

हालांकि आपको बता दें कि, टोयोटा ने अब तक इस ऑफर के बारे में कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है। लेकिन फेसबुक सहित कंपनी की विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर यह ऑफर लाइव है। आइए जानते हैं इस ऑफर और एसयूवी के बारे में...

7th-Gen Nissan Z स्पोर्ट्सकार 17 अगस्त को होगी लॉन्च

क्या है ऑफर
कंपनी की सोशल साइट पर लाइव इस ऑफर का नाम “Buy Now and Pay Later” यानी "अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें" है। रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के तहत ग्राहक अक्टूबर तक Urban Cruiser SUV की भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा कोई अन्य जानकारी यहां उपलब्ध नहीं कराई गई है। जानकारी के लिए बता दें कि बता दें, कि इस तरह के ऑफर्स में ग्राहकों को कंपनी द्वारा दिए गए समय के अनुसार किश्तों का भुगतान करना होता है। 

Toyota Urban Cruiser
Toyota Urban Cruiser में एलईडी डुअल चेंबर प्रोजेक्टर हेडलैंप, फोग लैंप के साथ टेल लैंप दिए गए हैं। इसमें ट्विन स्लेट क्रोम ग्रिल दी गई है, जो कि टोयोटा फॉर्च्यूनर की तरह दिखाई देती है। इस एसयूवी में 16 इंच के एलॉय व्हील भी मिलते हैं। 

बात करें इंटीरियर की तो टोयोटा अर्बन क्रूजर में डुएल टोन इंटीरियर दिया गया है। इसमें ब्राउन लेदरेट सीट्स दी गई है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल विद ऑटो ऐसी, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट स्टॉप रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रो क्रोमेटिक रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 7 इंच का स्मार्ट प्ले कास्ट दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है।

Audi e-Tron एसयूवी भारत में जल्द होगी लॉन्च, शोरूम पर आई नजर

Toyota Urban Cruiser में के-सीरीज का 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 PS की पावर और 138 NM का टॉर्च जेनरेट करता है। यह फाइव स्पीड मैनुअल और फॉर स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शंस से लैस है। 

Tags:    

Similar News