जल्दी करें जनवरी से TOYOTA बढ़ा रही है कारों के दाम, अभी मिलेंगे ये ऑफर्स

जल्दी करें जनवरी से TOYOTA बढ़ा रही है कारों के दाम, अभी मिलेंगे ये ऑफर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-09 03:11 GMT
जल्दी करें जनवरी से TOYOTA बढ़ा रही है कारों के दाम, अभी मिलेंगे ये ऑफर्स

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  टोयोटा किरलोसकर मोटर्स ने अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। कंपनी कारों के दाम जनवरी 2018 की शुरुआत से बढ़ाने वाली है। अगर आप जनवरी 2018 के बाद या इसी महीने कीमत बढ़ने के बाद टोयोटा कार खरीदते हैं तो आपको इन कारों पर 3 प्रतिशत तक ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। वाहनों के उत्पादन की माल ढुलाई की लागत में इजाफा के बाद कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि जापान की कारमेकर कंपनी टोयोटा का भारत में लंबा-चौड़ा कार लाइन-अप है और इसमें टोयोटा इटिऑस लिवा और इटिऑस सिडान से लेकर कोरोला अल्टिस, कैमरी हाईब्रिड, फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा, लैंड क्रूजर की पूरी रेन्ज और प्रियस हाईब्रिड शामिल हैं।

innova crysta

कीमत में कितना इजाफा होगा

कंपनी की सबसे सस्ती कार इटिऑस लिवा के दाम लगभग 16,000 रुपए तक बढ़ सकते हैं, वहीं फॉर्च्यूनर एसयूवी के लिए आपको 81,000 रुपए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। टोयोटा किरलोसकर मोटर ने घोषणा की है कि, "वाहनों के उत्पादन की लागत बढ़ गई है। लगातार बदलती वेश्विक कमोडिटी दर और फॉरेन एक्सचेंज सीधा कारों की लागत पर असर डाल रहे हैं। निर्यात और देशी दोनों पहलुओं से कार की कीमतों में बदलाव आया है। अबतक टोयोटा इस बढ़ी हुई कीमत को वहन कर रही थी ताकि ग्राहकों को असुविधा ना हो, लेकिन अब लागत मूल्य के बढ़ जाने से कारों की कीमतों में इजाफा करना कंपनी के लिए आवश्यक हो गया है और हम अपनी सभी कारों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक का इजाफा जनवरी 2018 से शुरू करेंगे।"

toyota land cruiser 

यदि आप इस बढ़ी हुई कीमत से निजात पाना चाहते हैं और जनवरी से पहले दिसंबर 2017 अंत तक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। टोयोटा ग्राहकों को साल का अंत होने पर डील दे रही है। कंपनी ने अपनी स्टॉक में रखी कारें बेचने के लिए रिमेंबर दिसंबर कैंपेन चलाया है जिसमें ग्राहकों को 100 प्रतिशत ऑन-रोड फायनेंस, 4.99 प्रतिशत ब्याज दर और स्पेशल ईएमआई पैकेज मुहैया करा रही है। इस कैंपेन के तहत कंपनी ग्राहकों को 40,000 से लेकर 90,000 रुपए तक का बैनिफिट भी दे रही है जो खरीदे गए कार मॉडल के हिसाब से सरकारी और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को दिया जाएगा। बता दें कि टोयोटा का यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर 2017 तक ही मान्य है।

Similar News