Toyota की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इस साल नवंबर ​में होगी लॉन्च

Toyota की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इस साल नवंबर ​में होगी लॉन्च

Manmohan Prajapati
Update: 2019-07-24 08:42 GMT
Toyota की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इस साल नवंबर ​में होगी लॉन्च
हाईलाइट
  • SUV में 1.0-लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है
  • Toyota की सब कॉम्पैक्ट SUV 4 मीटर से छोटी होगी
  • एसयूवी Daihatsu DN-Trec कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन वर्जन होगी

डि​जिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota जल्द ही नई सब-कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च करेगी। 4 मीटर से छोटी इस एसयूवी को इस साल नवंबर में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इस नई आगामी सब कॉम्पैक्ट SUV को Toyota के मालिकाना हक वाली कंपनी Daihatsu बनाएगी और ये दोनों ही कंपनियां इस SUV को अलग- अलग वर्जन में बेचेंगी।

कुछ ऐसी होगी एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट्स Toyota की नई सब कॉम्पैक्ट SUV अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मौजूदा Toyota Rush को ही रिप्लेस कर सकती है। यह सब-कॉम्पैक्ट SUV साल 2017 में पेश किए गए Daihatsu DN-Trec कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन वर्जन होगी। इस नए मॉडल में LED हेडलैम्प, फॉग लैम्प और बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग देखने को मिलेगी।

मिल सकता है ये इंजन
साइज के मामले में यह मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और ह्यूंदै वेन्यू जैसी एसयूवी की तरह होगी। हांलाकि आने वाली एसयूवी के इंजन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार Toyota इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.0-लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसके अलावा इसमें 4 व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलेगा। 

इनसे मुकाबला
इस कार का सीधा मुकाबला Maruti vitara brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV 300 और Hyundai Venue से होगा।

Tags:    

Similar News