फिर दिखाई दी महिंद्रा U321 MUV, जानें कितनी दमदार है कार

फिर दिखाई दी महिंद्रा U321 MUV, जानें कितनी दमदार है कार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-14 04:02 GMT
फिर दिखाई दी महिंद्रा U321 MUV, जानें कितनी दमदार है कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा आने वाले समय में अपनी बड़े आकार का मल्टीपर्पज वाहन लॉन्च करने वाली है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान फिर से स्पॉट किया गया है। यह महिंद्रा की भारत में सबसे महंगी एमपीवी होगी जिसे चेन्नई के पास देखा गया है। कंपनी ने कार को पूरी तरह केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंक रखा था जो कार का प्रोटोटाइप था और इस बार इसे पास से देखा गया है। कंपनी की U321 कोडनेम वाली नई एमपीवी में कई प्रोडक्शन पार्ट दिखाई दिए हैं जिन्हें पहले भी सामने आई स्पाय फोटोज में देखा गया है। कार के लुक को देखकर कहा जा सकता है कि महिंद्रा एमपीवी U321 अपनी फाइनल टेस्टिंग के दौर में है और पहले अपनी तैयारियां पूरी कर रही है जो 2018 के अंत में हो सकती है। हमारा मानना है कि महिंद्रा इस नई कार को भारत में दिवाली के आस-पास लॉन्च करने वाली है।

 

 

फोटोज देखकर समझ आता है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस कार में क्रोम वर्क वाली ग्रिल के साथ प्रोजैक्टर लाइट वाले हैडलैंप्स, फॉगलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी हैं। कार में बड़े टेलगेट के साथ एलईडी टेललैंप्स और छत की तरफ लगे LED ब्रेक लाइट दिया गया है। हमने पहले भी आपको इस कार के एक्सटीरियर के साथ कार के केबिन की जानकारी भी दी थी और वाकई महिंद्रा ने इस कार को काफी बेहतर तरीके से किया है। कंपनी ने कार में अच्छी डिजाइन वाला 2-टोन डैशबोर्ड लगाया है, कार के सेंट्रल पैनल्स पिआनो ब्लैक कलर के हैं।

 

 

महिंद्रा U321 में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जिसके ऊपर सेंट्रल एसी वेन्ट्स लगाई हैं। यह एमपीवी ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ट्विन-पॉट इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और बड़े आकार की एयर कंडीशन वेन्ट्स से लैस होगी। कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्सट्री के साथ आर्मरेस्ट और ऐसे ही बहुत सारे आरामदायक पार्ट लगाए हैं। पावर की बात करें तो महिंद्रा U321 में बिल्कुल नया 1.6-लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हो सकता है और इसके साथ ही कंपनी 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी विकल्प के तौर पर दे सकती है। भारत में इस कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा हैक्सा जैसी जानदार एसयूवी से होगा।

 

Similar News