बाइक से लेकर स्कूटर तक, नवंबर में लॉन्च होने जा रहे ये शानदार टू व्हीलर 

बाइक से लेकर स्कूटर तक, नवंबर में लॉन्च होने जा रहे ये शानदार टू व्हीलर 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-03 06:04 GMT
बाइक से लेकर स्कूटर तक, नवंबर में लॉन्च होने जा रहे ये शानदार टू व्हीलर 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर महीने में कारों के अलावा एक के बाद एक शानदार दोपहिया वाहन भी लॉन्च होने जा रहे हैं। इसमें जिन मॉडल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है उनमें सुजुकी की 150 सीसी क्रूजर बाइक Intruder 150 और होंडा का स्कूटर Grazia शामिल हैं । जानते हैं नवंबर 2017 में लॉन्च होने वाले टॉप दोपहिया वाहन

Suzuki Intruder 150

जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी इस बाइक को भारत में 7 नवंबर को लॉन्च करेगी। इसका सीधा मुकाबला बजाजा एवेंजर 150 से रहेगा। सुजुकी इंट्रूडर 150 में 154.9 सीसी का एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रॉक इंजन दिया होगा। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक बड़े हेडलैंप और बकेट-स्टाइल वाली सीट के साथ आएगी। बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक और ब्लैक एलॉय व्हील दिए होंगे। 

Honda Grazia

 

इस स्कूटर की लॉन्चिंग 8 नवंबर 2017 को की जाएगी। होंडा के इस फ्लैगशिप स्कूटर में 125 सीसी इंजन दिया होगा। होंडा ग्राजिया की कीमत 60 से 65 हजार रुपए के करीब हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला सुजुकी Access 125, वेस्पा VX 125 और महिंद्रा Gusto 125 से रहेगा। इसमें एक्टिवा वाला 124.9 सीसी, एयरकूल्ड, 4 स्ट्रॉक इंजन दिया होगा। यह 8.52 बीएचपी की पावर और 10.54 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

Avantura Choppers

 

जिन लोगों को अमेरिकन स्टाइल की कस्टम चॉपर बाइकें पसंद हैं उनके लिए भारत की प्रीमियम बाइक बनाने वाली Avantura चॉपर बाइक लेकर आ रही है। इस तरह की बाइकों में लंबे फॉर्क्स और पीछे का टायर चौड़ा होता है। इस बाइक में 2000 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा होगा, जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। बाइक की कीमत 20-25 लाख रुपए तक जा सकती है। इसे 8 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Similar News