Volvo ने भारत में लॉन्च की 3 सीटर एसयूवी XC90, कीमत 1.42 करोड़

Volvo ने भारत में लॉन्च की 3 सीटर एसयूवी XC90, कीमत 1.42 करोड़

Manmohan Prajapati
Update: 2019-09-06 10:50 GMT
Volvo ने भारत में लॉन्च की 3 सीटर एसयूवी XC90, कीमत 1.42 करोड़
हाईलाइट
  • इसमें रेफ्रिजरेटर
  • हैंडमेड ग्लास और 20-स्पीकर जैसी सुविधाएं हैं
  • एसयूवी को Volvo XC90 Excellence नाम दिया गया है
  • कंपनी ने Volvo XC90 की बुकिंग भी शुरु कर दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Volvo ने भारत में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XC90 का नया टॉप वेरियंट लॉन्च कर दिया है। इस कार को Volvo XC90 Excellence नाम दिया गया है। इसकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरु कर दी है। कंपनी का कहना ह कि इसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा।

खास डिजाइन
Volvo XC90 एक 3 सीटर एसयूवी है, इस एसयूवी को खास तरीके से ​डिजाइन किया गया है। इसमें आगे सिर्फ ड्राइवर के लिए सीट दी गई है। वहीं पीछे पैसेंजर के लिए दो सीट दी गई हैं। इसमें ड्राइवर के ठीक पीछे वाली सीट पर भी ऐरोप्लेन की तरह फोल्डेबल वर्कस्टेशन दिया गया है। इसके अलावा एसयूवी के अंदर रेफ्रिजरेटर, हैंडमेड ग्लास और 20-स्पीकर समेत कई सुविधाएं दी गई हैं। 

फीचर्स
Volvo XC90 के इस नए वेरियंट में यूनीक 3-सीटर लेआउट दिया गया है। कार के फ्रंट में को-ड्राइवर सीट को हटाकर मल्टी-फंक्शन मॉड्यूल दिया गया है। इसे 17-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, टेबल, फुट रेस्ट और स्टोरेज कम्पार्टमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

एसयूवी के अंदर दूसरी लाइन में दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स दी गई हैं। इन दोनों सीट्स को झुकाया जा सकता है। इसके अलावा इस एसयूवी में बॉटल और ग्लास होल्डर के साथ रेफ्रिजरेटर, हीटेड/कूल्ड कप होल्डर और हैंडमेड क्रिस्टल ग्लास जैसी सुविधाएं हैं। वॉल्वो एक्ससी90 के इस नए वेरियंट में लेदर सीट्स, 20-स्पीकर, 400-वॉट बोवर्स और विल्किंस साउंड सिस्टम दिया गया है।

इंजन
इस लग्यूरिअस एसयूवी में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड और सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन 401bhp का पावर और 640 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  
 

Tags:    

Similar News