ईएफएफ में 34 खरब रूबल के हुए 270 समझौते पर हस्ताक्षर

ईएफएफ में 34 खरब रूबल के हुए 270 समझौते पर हस्ताक्षर

IANS News
Update: 2019-09-11 19:00 GMT
ईएफएफ में 34 खरब रूबल के हुए 270 समझौते पर हस्ताक्षर

व्लादिवोस्तोक (रूस), 11 सितम्बर (आईएएनएस)। पांचवें ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम (ईईएफ) में 34 खरब रूबल मूल्य के कुल 270 समझौते पर हस्ताक्षर हुए। ईईएफ का आयोजन द फार ईस्ट डेवलपमेंट होराइजन की थीम पर यहां सितंबर 4-6 के दौरान हुआ था।

रूस हर साल ईईएफ का आयोजन करता है जिसका मकसद उसके दूरस्थ पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए निवेश को आकर्षित करना है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले पांच साल से इस प्रयास का नेतृत्व कर रहे हैं।

रूस के उप प्रधानमंत्री और फार इस्टर्न फेडरल डिस्ट्रिक्ट के लिए सर्वशक्तिमान दूत यूरी ट्रूनेव ने कहा, सुदूर पूर्व में शुरू की गई 1800 परियोजनाएं आश्चर्यजनक हैं। रूसी संघ के राष्ट्रपति के कहने पर शुरू की गई तरजीही आर्थिक नीति को लेकर मैं आश्वस्त हूं। इससे लोगों के जीवन मं सुधार होता है और सुदूर पूर्व हर साल बेहतर बन रहा है।

आईएएनएस इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है।

Similar News