मजबूत शुरुआत के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार

मजबूत शुरुआत के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार

IANS News
Update: 2020-06-09 05:30 GMT
मजबूत शुरुआत के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार

मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के रुझानों के साथ हुआ, लेकिन जल्द ही बिकवाली के दबाव में गिरावट आ गई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 22.51 अंकों यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 34348.07 पर जबकि निफ्टी 7.70 अंकों यानी 0.08 फीसदी की नरमी के साथ 10159.75 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 150.21 अंकों की बढ़त के साथ 34520.79 पर खुला और 34527.20 तक उछला लेकिन जल्द ही बिकवाली के दबाव में फिसलकर 34319.96 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 13.70 अंकों की तेजी के साथ 10181.15 पर खुला और 10214.80 तक चढ़ा लेकिन बाद में फिसलकर 10150.95 पर आ गया।

Tags:    

Similar News