उद्योगपतियों ने की सेना की सराहना: अंबानी बोले हमें अपने सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व, अडानी ने कहा हम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं, आनंद महिंद्रा ने भी की सेना की तारीफ

अंबानी बोले हमें अपने सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व, अडानी ने कहा हम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं, आनंद महिंद्रा ने भी की सेना की तारीफ
  • पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में हमला किया
  • भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी को नाकाम किया
  • भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी को नाकाम कर दिया। वहीं भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई भी की, जिससे पाकिस्तान दहल उठा है। अब दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं और ऐसे हालात में पूरा देश एक जुट है। इस बीच भारत के उद्योगपतियों ने भारतीय सेना की जबकर सराहना की है।

हमें अपने सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व: अंबानी

देश के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा,"ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। भारत आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट, दृढ़ संकल्प और उद्देश्य में अडिग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व में, भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार से हर उकसावे का सटीक और शक्तिशाली तरीके से जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने यह प्रदर्शित किया है कि भारत आतंक के सामने कभी चुप नहीं रहेगा और हम अपनी धरती पर, अपने नागरिकों पर या अपने देश की रक्षा करने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं पर एक भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

पिछले कुछ दिनों ने दिखाया है कि हमारी शांति के लिए हर खतरे का दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई से सामना किया जाएगा। रिलायंस परिवार हमारे देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी उपाय का समर्थन करने के लिए तैयार है। हम अपने साथी भारतीयों की तरह मानते हैं - भारत शांति चाहता है, लेकिन अपने गौरव, सुरक्षा या संप्रभुता की कीमत पर नहीं। हम एक साथ खड़े होंगे। हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे। जय हिंद! जय हिंद की सेना!"

हम अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं: गौतम अडानी

उद्योगपति गौतम अडानी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ऐसे समय में दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख रही है, जो उसकी विविधता और समानता दोनों में बसी है। हम अपनी सेना के साथ अडिग एकजुटता में खड़े हैं और हमारी मातृभूमि की आत्मा और हमारे आदर्शों की भावना की रक्षा में उनका पूरा साथ देंगे। इंडिया फर्स्ट, जय हिंद!"

एक राष्ट्र के तौर पर हम सब साथ खड़े हैं: आनंद महिन्द्रा

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी भारत की इस कार्रवाई की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारतीय सेना के ऑपरेशन के नाम की तस्वीर पोस्ट की है। उनकी पोस्ट में ब्लैक कलर के बैकग्राउंड पर “ऑपरेशन सिंदूर” लिखा हुआ है। महिंद्रा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ‘हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ है… एक राष्ट्र के तौर पर हम सब साथ खड़े हैं।

Created On :   9 May 2025 7:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story