Online Business Worth Rs.100 Crore: Coral100 बना आयुर्वेद मार्केटिंग का सबसे बड़ा नाम, क्लाइंट्स को दिलाया 100 करोड़ का ऑनलाइन बिज़नेस

Coral100 बना आयुर्वेद मार्केटिंग का सबसे बड़ा नाम, क्लाइंट्स को दिलाया 100 करोड़ का ऑनलाइन बिज़नेस
Coral100 अब तक 2,000 से ज़्यादा आयुर्वेद डॉक्टरों, क्लीनिकों और हेल्थ ब्रांड्स को डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं दे चुकी है। इनमें शामिल हैं – सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल ऐड्स, पीआर, वेबसाइट बनाना और लीड जनरेशन।

नई दिल्ली, मई 9: Coral100, जो भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेद और हेल्थकेयर ऑनलाइन मार्केटिंग एजेंसी है, ने साल 2024-25 में एक बड़ी सफलता हासिल की है। कंपनी ने अपने क्लाइंट्स को पूरे साल में कुल 100 करोड़ रुपये का ऑनलाइन बिज़नेस दिलाया है।

Coral100 अब तक 2,000 से ज़्यादा आयुर्वेद डॉक्टरों, क्लीनिकों और हेल्थ ब्रांड्स को डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं दे चुकी है। इनमें शामिल हैं – सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल ऐड्स, पीआर, वेबसाइट बनाना और लीड जनरेशन। कंपनी की मदद से क्लाइंट्स को सही मरीज़ और ग्राहक ऑनलाइन मिलते हैं।

कंपनी के डायरेक्टर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा:

“हमारा मकसद है कि भारत के हर आयुर्वेद डॉक्टर और हेल्थ ब्रांड को ऑनलाइन सफलता मिले। आज डिजिटल जमाना है और Coral100 उन्हें सही प्लेटफॉर्म पर लाकर करोड़ों का बिज़नेस दिला रही है। ये 100 करोड़ रुपये हमारे क्लाइंट्स की मेहनत और हमारी टीम के विश्वास का नतीजा है।”

Coral100 का ध्यान सिर्फ मार्केटिंग पर ही नहीं, बल्कि क्लाइंट्स को सही ROI (Return on Investment) दिलाने पर भी होता है। कंपनी डेटा-ड्रिवन रणनीतियों, कस्टम कंटेंट और टारगेटेड कैम्पेन्स के ज़रिए हेल्थ इंडस्ट्री में बदलाव ला रही है।

https://youtube.com/shorts/kk4kQ0aioA4?feature=shared

देवेंद्र प्रताप सिंह ने यह भी कहा:

“आजकल बहुत सी कंपनियां खुद को आयुर्वेद की बेस्ट मार्केटिंग कंपनी बता रही हैं, लेकिन सच ये है कि सिर्फ Coral100 ही वो रिज़ल्ट देती है जो क्लाइंट्स देखना चाहते हैं। अगर कोई ब्रांड किसी और एजेंसी से जुड़ने का सोच रहा है, तो पहले उनसे Coral100 जैसा असली लीड डैशबोर्ड और रिज़ल्ट्स ज़रूर मांगे। Coral100 ही वो एकमात्र कंपनी है जो रीयल डाटा और ट्रैकिंग देती है – झूठे वादे नहीं।”

आने वाले साल में Coral100 का लक्ष्य है कि वह 500 करोड़ रुपये का ऑनलाइन बिज़नेस अपने क्लाइंट्स को दिलाए और भारत में आयुर्वेद व्यवसाय को ग्लोबल ब्रांड बनाने में मदद करे।

Created On :   9 May 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story