COVID-19 : कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को नौकरी देगी एयर इंडिया की सहायक AIASL

COVID-19 : कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को नौकरी देगी एयर इंडिया की सहायक AIASL

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-08 09:26 GMT
COVID-19 : कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को नौकरी देगी एयर इंडिया की सहायक AIASL

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया का जमीनी काम संभालने वाली (ग्राउंड हैंडलिंग) सहायक कंपनी एअर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किसी कर्मचारी की मौत पर उसके परिवार के सदस्य को नौकरी देगी। कंपनी ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी। 

कंपनी के महाप्रबंधक (कार्मिक) ने छह जून को यह आदेश जारी किया। इसी दिन एअर इंडिया के 58 वर्षीय एक पायलट की कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु हो गयी। यह पायलट अप्रैल में ही सेवानिवृत्त हुआ था। 

नोटिस के मुताबिक कोरोना वायरस जैसे राष्ट्रव्यापी संकट को ध्यान में रखते हुए एआईएएसएल ने निर्णय किया है कि कंपनी, एअर इंडिया या उसकी किसी और सहायक के किसी कर्मचारी की यदि कोविड-19 महामारी से मौत हो जाती है तो मानवीय आधार पर कंपनी उसके परिवार के किसी एक सदस्य को उपयुक्त नौकरी देगी। यह निर्णय एअर इंडिया एक्सप्रेस, एलायंस एयर और एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड पर भी लागू होगा।

Tags:    

Similar News