भारत के इस होटल में महज 6 रुपये में एक रात के लिए बुक होता था लग्जरी कमरा, यकीन न आए तो पढ़ें ये विज्ञापन

भारत के इस होटल में महज 6 रुपये में एक रात के लिए बुक होता था लग्जरी कमरा, यकीन न आए तो पढ़ें ये विज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-07 14:51 GMT
भारत के इस होटल में महज 6 रुपये में एक रात के लिए बुक होता था लग्जरी कमरा, यकीन न आए तो पढ़ें ये विज्ञापन
हाईलाइट
  • भारत के इस होटल में महज 6 रुपये में एक रात के लिए बुक होता था कमरा
  • भारत के बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया होटल ताज का विज्ञापन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में बना राम बाग पैलेस का नाम तो आपने सुना ही होगा। यहां एक रात के लिए कमरा बुक करने पर 7 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं। भारत में ऐसे बहुत सारे महंगे होटल है, जहां एक रात गुजराने के लिए लाखों खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, एक दौर ऐसा भी था। जब महंगे से महंगे होटल में एक रात के लिए कमरा बुक करने पर महज 6 रुपये ही चुकाने होते थे। 

भारत के बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा ने ऐसे ही एक होटल का विज्ञापन अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जो लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है। आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में मुंबई स्थित ताजमहल पैलेस होटल का एक पुराना विज्ञापन शेयर किया है।आनंद महिंद्रा ने इस विज्ञापन की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "तो यहां मुद्रास्फीति को मात देने का एक तरीका है। टाइम मशीन में जाओ और वापस जाओ...बहुत पीछे. ₹6 प्रति रात ताज, मुंबई के लिए? वो भी क्या दिन थे” शेयर किए गए विज्ञापन में आप देख सकते हैं कि होटल मेहमानों को ₹6 में एक रात ठहरने की पेशकश कर रहा है। 

बता दें आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट के बाद 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इस पोस्ट पर लोग होटल से जुड़ी बहुत सी तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं। आनंद महिंद्रा के इस ट्विट पर एक यूजर ने लिखा, "हा हा! आप अपने पैक्ड शेड्यूल और कमिटमेंट्स के बीच भी बेहद विनोदी हैं !! वास्तव में शानदार और स्नेही शुभकामनाएं सर !!" 
 

Tags:    

Similar News