चीन में मधुमक्खी पालन का काम फिर से शुरू

चीन में मधुमक्खी पालन का काम फिर से शुरू

IANS News
Update: 2020-03-25 14:00 GMT
चीन में मधुमक्खी पालन का काम फिर से शुरू
हाईलाइट
  • चीन में मधुमक्खी पालन का काम फिर से शुरू

बीजिंग, 25 मार्च (आईएएनएस)। वसंत के मौसम में फूल खिलने पर चीनी मधुमक्खी पालक भी व्यस्त हो जाते हैं। गर्म मौसम के साथ, मधुमक्खियों के स्थानांतरित और प्रजनन की प्रमुख अवधि आती है। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद से, स्थानीय प्रयासों से मधुमक्खी पालन उद्योग का सुधार हो रहा है। चीन के स्छवान प्रांत में 16 लाख मधुमक्खियां शहद इकट्ठा करने के लिये उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रही हैं।

जहां भी फूल खिलते हैं, वहां मधुमक्खियां शहद इकट्ठा करने जाती हैं। विभिन्नि जगहों पर फूलों के खिलने का समय अलग-अलग होता है, इसलिए मधुमक्खी पालक मधुमक्खियों को लेकर शहद के स्रोतों का पीछा करते हैं।

स्छ्वान प्रांत के लॉन्गफेंग गांव में, मधुमक्खी पालक शी अपने 110 बाक्स की मधुमक्खियों को लेकर स्छवान से गानसु प्रांत की ओर जाएंगे।

वर्तमान में, स्छवान ने एक स्वस्थ पारस्परिक मान्यता तंत्र स्थापित किया है। यानी क्रॉस-क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमाणपत्र व स्वास्थ्य कोड की पारस्परिक मान्यता है। इससे मधुमक्खी पालकों को शहरों और प्रांतों के बीच आने-जाने की सुविधा मिली।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News