चीन का निर्यात जुलाई में 10.4 प्रतिशत बढ़ा

चीन का निर्यात जुलाई में 10.4 प्रतिशत बढ़ा

IANS News
Update: 2020-08-07 14:30 GMT
चीन का निर्यात जुलाई में 10.4 प्रतिशत बढ़ा

बीजिंग, 7 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई में चीन में आयात निर्यात रकम 29 खरब 30 अरब युआन रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 6.5 प्रतिशत अधिक है। जिनमें निर्यात की वृद्धि दर 10.4 प्रतिशत रही और यह वृद्धि दर पिछले वर्ष मार्च से एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।

व्यापार का अनुकूल संतुलन 4 खरब 42 अरब 23 करोड़ युआन रहा, जो 45.9 प्रतिशत अधिक है।

जनवरी से जुलाई तक चीन की कुल आयात-निर्यात राशि 171 खरब 60 अरब युआन रही, जो 1.7 प्रतिशत कम है। चीन और आसियान, यूरोपीय संघ, जापान के बीच व्यापार रकम लगातार बढ़ रही है। उनमें चीन और आसियान के बीच व्यापार की वृद्धि दर सबसे अधिक है, जो 6.6 प्रतिशत तक पहुंच गई। आसियान चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन रहा है।

चीन और यूरोप के बीच व्यापार की रकम 0.1 प्रतिशत अधिक रही। चीन और जापान के बीच व्यापार रकम 1.1 प्रतिशत अधिक रही। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार रकम 3.3 प्रतिशत कम हुई।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News