चीन के विनिर्माण पीएमआई में मई में गिरावट

चीन के विनिर्माण पीएमआई में मई में गिरावट

IANS News
Update: 2020-05-31 13:31 GMT
चीन के विनिर्माण पीएमआई में मई में गिरावट

बीजिंग, 31 मई (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस मई में चीन के पर्चेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) में थोड़ी गिरावट आयी, जो पिछले महीने के 50.8 प्रतिशत से 0.2 प्रतिशत घटकर 50.6 प्रतिशत हो गया।

पीएमआई के 50 के ऊपर होने से आर्थिक विस्तार जाहिर होता है, जबकि 50 के नीचे से आर्थिक सिकुड़न होता है।

मई में चीन के पैमाने वाले उद्यमों का पीएमआई 51.6 प्रतिशत दर्ज हुआ, जो इस अप्रैल से 0.5 प्रतिशित अधिक था। मध्यम और लघु उद्यमों का पीएमआई अलग-अलग तौर पर 48.8 प्रतिशत और 50.8 प्रतिशत था, जो इस अप्रैल से 1.4 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत कम हुआ।

सर्वेक्षण किये गये मैन्यूफेक्च रिंग उद्यमों में 81.2 प्रतिशत उद्यमों का 80 प्रतिशत से अधिक बिजनिस आपरेशन बहाल हो चुका है।

मई में गैर-विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई 53.6 प्रतिशत था, जबकि इस अप्रैल में यह आंकड़ा 53.2 प्रतिशत था।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Tags:    

Similar News